पूर्व विधायक सुरेंद्र कपिल को जन्मदिन पर अंगवस्त्र से किया सम्मानित

- सहारनपुर में पूर्व विधायक सुरेंद्र कपिल को सम्मानित करते प्रबुद्ध समाज के पदाधिकारी।
सहारनपुर। प्रबुद्ध समाज के पदाधिकारियों ने आज जनपद के पूर्व नगर विधायक सुरेंद्र कपिल के जन्मदिन के अवसर पर उनके आवास पर पहुंचकर उन्हें शुभकामनाएं दीं और उनके दीर्घायु होने की कामना की। इस दौरान कपिल जी को अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया गया। वरिष्ठ शिक्षक रामनरेश शर्मा ने बताया कि सुरेंद्र कपिल सरल स्वभाव के समाजसेवी प्रवृत्ति के धनी महानुभाव हैं। शुभकामनाएं देने वालों में वरिष्ठ शिक्षक रामनरेश शर्मा, रविंद्र कुमार शर्मा ‘गुरु जी’, एडवोकेट मुकेश कुमार शर्मा तथा मुख्यमंत्री अध्यापक पुरस्कार प्राप्त शिक्षक बृजेश शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे।