महाराष्ट्र के पूर्व डीजीपी दत्ता पडसलगीकर को मिली नई जिम्मेदारी, बने डिप्टी एनएसए

महाराष्ट्र के पूर्व डीजीपी दत्ता पडसलगीकर को मिली नई जिम्मेदारी, बने डिप्टी एनएसए

केंद्र सरकार ने महाराष्ट्र के पूर्व डीजीपी और मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर दत्ता पडसलगीकर को डिप्टी एनएसए (आंतरिक सुरक्षा) नियुक्त किया है। दत्ता की छवि साफ-सुथरे पुलिस अफसर की है।

बता दें कि, पडसलगीकर ने कई महत्वपूर्ण अंतर्राष्ट्रीय कार्य भी किए हैं। दत्ता पडसलगीकर मुंबई आतंकी हमले समेत कई हाई प्रोफाइल मामलों की जांच से जुड़े रहे हैं। इसके अलावा वह एटीएस, रॉ और आईबी में भी सेवाएं दे चुके हैं। दत्ता पडसलगीकर 1982 बैच के आईपीएस अफसर हैं। 26/11 आतंकी हमले को लेकर पाकिस्तान के खिलाफ सबूत जुटाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे