यूपी: घर से बुलाकर युवक की हत्या, ट्यूबवेल पर पड़ी मिली लाश, फोरेंसिक टीम ने जुटाए सबूत
मुजफ्फरनगर में गांव कमालपुर निवासी अनुसूचित जाति के युवक की घर से बुलाकर ले जाने के बाद उसकी रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी गई। युवक का शव गांव आदमपुर मार्ग स्थित एक ट्यूबवेल पर पड़ा मिला। शव के पास ही रस्सी भी मिली। पुलिस ने युवक को घर से बुलाकर ले जाने वाले व्यक्ति को हिरासत में ले लिया है। अज्ञात के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
शाहपुर थाना क्षेत्र के गांव कमालपुर निवासी पंकज उर्फ गुड्डू (26) पुत्र जोगीदास ईंट-भट्ठे पर पथाई का काम करता था। बुधवार रात करीब आठ बजे गांव का ही रमेश नामक युवक पंकज को घर से बुलाकर ले गया था, जिसके बाद वह घर नहीं लौटा। गुरुवार सुबह करीब 9.30 बजे ग्रामीणों ने कमालपुर-आदमपुर मार्ग स्थित अतर सिंह की ट्यूबवेल पर युवक का शव पड़ा देखा, जिसकी पहचान लापता पंकज उर्फ गुड्डू के रूप में हुई। लापता युवक की हत्या की सूचना पर सीओ बुढ़ाना विजय प्रकाश व एसओ धर्मेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया।
एसओ ने बताया कि शव के गले पर रस्सी से गला घोंटने के निशान हैं और शव के पास ही रस्सी भी पड़ी मिली। संभवत: इसी रस्सी से युवक का गला घोंटा गया होगा। पुलिस ने शव को मोर्चरी भेजते हुए पास में पड़ी मिली रस्सी को भी कब्जे में ले लिया है। मामले में मृतक पंकज की मां बिरमो ने अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी, जिस पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। घर से बुलाकर ले जाने वाले रमेश को भी पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया गया है।