दहेज में नही मिले पांच लाख तो पत्नि को बोल दिया तीन तलाक

दहेज में नही मिले पांच लाख तो पत्नि को बोल दिया तीन तलाक

पीडिता ने पति व अन्य ससुरालियों के खिलाफ दर्ज करायी रिपोर्ट

देवबंद: दहेज में पांच लाख रूपये की मांग पूरी न होने पर पति ने पहले तो बच्चों सहित पत्नि को मारपीट कर घर से निकाल दिया। बाद में मायके रह रही पत्नि को वही जाकर तीन तलाक दे दिया। पीडित पत्नि की तहरीर पुलिस ने पति व उसका साथ देने वाले ससुरालियों के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया।

क्षेत्र के गांव थितकी निवासी एक महिला ने कोतवाली में दर्ज रिपोर्ट में बताया कि उसकी शादी मुजफ्फरनगर के मौहल्ला खालापार निवासी  निवासी फिरोज पुत्र जाकिर के साथ चार वर्ष पहले हुयी थी। पीडिता का आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुरालियों ने उसे कम दहेज के ताने देकर मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताडित करना शुरू कर दिया। पीडिता का आरोप है कि उसका पति व ससुराल वाले उससे पांच लाख रूपये दहेज की मांग कर रहे थे। जब वह मांग पूरी न कर पायी तो उसके पति सहित जाकिर, साकिब, जेबुन्निसा, ने उसे मारपीट कर घर बच्चों सहित घर से निकाल दिया। जिसके बाद वह थीथकी में अपने मायके में आकर रहने लगी। पीडिता का आरोप है कि विगत 16 अक्टूबर को उसका पति व जाकिर, साकिब आदि उनके घर थीथकी आये और कहने लगे कि अपने घर से पांच लाख रूपये ले और उनके साथ चले।

पीडिता का आरोप है कि जब उसने मना किया तो उसके पति के साथ आये अन्य ससुरालियों ने तलाक देने के लिये उकसाया और उसका पति उसे तीन तलाक देकर चला गया। कोतवाली प्रभारी आनंद देव मिश्र ने बताया आरोपियों के खिलाफ मुकदमा कायम कर लिया गया तथा दोषियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा।


विडियों समाचार