संसद के पांच दिवसीय विशेष सत्र का आज से आगाज, कई बिल होंगे पेश; ऐसी है सरकार की तैयारी

संसद के पांच दिवसीय विशेष सत्र का आज से आगाज, कई बिल होंगे पेश; ऐसी है सरकार की तैयारी

संसद के पांच दिवसीय विशेष सत्र का आगाज आज से होने जा रहा है। संसद के पहले दिन की कार्यवाही पुराने संसद भवन से चलेगी जबकि अगले दिन की कार्यवाही नए संसद भवन में होगी। सरकार ने विशेष सत्र को लेकर अहम तैयारियां की हैं। पांच दिवसीय विशेष सत्र के पहले दिन संसद की 75 साल की यात्रा पर चर्चा की जाएगी।

नई दिल्ली : संसद के पांच दिवसीय विशेष सत्र का आगाज आज से होने जा रहा है। संसद के पहले दिन की कार्यवाही पुराने संसद भवन से चलेगी, जबकि अगले दिन की कार्यवाही नए संसद भवन में होगी। सरकार ने विशेष सत्र को लेकर अहम तैयारियां की हैं।

संसद की 75 साल की यात्रा पर होगी चर्चा

समाचार एजेंसी एएनआई ने बताया कि पांच दिवसीय विशेष सत्र के पहले दिन संसद की 75 साल की यात्रा पर चर्चा की जाएगी। संसदीय बुलेटिन के अनुसार, पहले दिन 75 सालों की संसदीय यात्रा की उपलब्धियां, अनुभव, यादें और सीख पर चर्चा होगी।

ये बिल होंगे पेश

इसके साथ ही पांच दिवसीय सत्र में डाकघर विधेयक 2023, मुख्य चुनाव आयुक्त और अन्य चुनाव आयुक्त की नियुक्तियों से जुड़े बिलों को पेश किया जाएगा। साथ ही अधिवक्ता (संशोधन) विधेयक 2023 और प्रेस एवं रजिस्ट्रेशन ऑफ पीरियॉडिकल्स विधेयक भी पेश किए जाने हैं।

पांच दिनों तक चलेगा विशेष सत्र

बताया जा रहा है कि 18 से 22 सितंबर तक चलने वाले संसद के विशेष सत्र के आखिरी तीन दिन ही सरकार इन बिलों सदन में पेश करेगी। संसद के विशेष सत्र के लिए बीजेपी ने पहले ही लोकसभा और राज्यसभा के अपने सभी सांसदों को व्हिप जारी कर दिया है।

सोमवार को बुलाई थी सर्वदलीय बैठक

बता दें कि सोमवार को संसद के विशेष सत्र को लेकर केंद्र सरकार द्वारा सर्वदलीय बैठक बुलाई गई थी। इस बैठक में सभी दलों ने शिरकत की। इस दौरान महिला आरक्षण विधेयक पारित करने पर जोर दिया गया। वहीं, संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने सर्वदलीय बैठक के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में सभी पार्टियां अलग-अलग मांग उठाती हैं, लेकिन महिला आरक्षण विधेयक को लेकर कोई फैसला नहीं लिया गया है।

उपराष्ट्रपति ने नए संसद भवन के गज द्वार पर फहराया था तिरंगा

नए संसद भवन के गज द्वार पर उपराष्ट्रपति ने फहराया तिरंगा संसद का विशेष सत्र शुरू होने से पहले उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने रविवार को नए संसद भवन के गज द्वार पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया। इसे नए भवन में बैठक शुरू होने से पहले की तैयारियों से जोड़कर देखा जा रहा है। उपराष्ट्रपति ने इसे देश की विकास यात्रा में एक ऐतिहासिक क्षण और मील का पत्थर बताया और कहा कि भारत युग परिवर्तन का गवाह बन रहा है। दुनिया भारत की ताकत, सामर्थ्य और योगदान को पूरी तरह से पहचान रही है।

उन्होंने कहा कि आज हम एक ऐसे समय में हैं, जहां ऐसा विकास और उपलब्धियां देख रहे हैं, जिनके बारे में हमने कभी सपने में भी नहीं सोचा था। हमारी जमीनी हकीकत आज दुनिया में सबसे सकारात्मक तरीके से परिलक्षित हो रही है। इस मौके पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी, लोकसभा में कांग्रेस पार्टी के नेता अधीर रंजन चौधरी सहित राजनीतिक दलों के सांसद और दोनों सदनों के अधिकारी मौजूद थे।


विडियों समाचार