पटाखा विक्रेताओ ने उडाई प्रशासन व एनजीटी की गाईडलाईनो की धज्जियां

पटाखा विक्रेताओ ने उडाई प्रशासन व एनजीटी की गाईडलाईनो की धज्जियां
फोटो होलीवाला चौक पर लगे पटाखा बाजार

नकुड 30 अक्टुबर इंद्रेश। नकुड में होली वाला चैक पर लगाये गये पटाखो के बाजार मे एनजीटी के नियमो को धडल्ले से धज्जियां उडायी गयी है। पुलिस प्रशासन के तमाम दावो के बावजूद पटाखो की दुकाने एक दुसरे से सटाकर लगाई गयी है।

नगर मे इस बार प्रशासन ने पटाखो का बाजार होली वाला चैक पर स्वामी जी मंिदर की विवादित भूमि पर लगाया गया है। गौरतलब है मंिदर की इस जमीन पर हाईकोर्ट से स्टे आर्डर हैं पंरतु विवादित होने के बावजूद यंहा खूले में पटाखो का बाजार लगाया गया है। पुलिस व प्रशासन की गाईड लाईन के अनुसार पटाखों के बाजार मे लगने वाली दुकानो के बीच कम से कम तीन मीटर की दूरी होनी चाहिए।पंरतु इस बाजार में सभी दुकाने एक दुसरे से सटाकर लगाई गयी है। पटाखा विक्रेताओ ने इन गाईडलाईनो की खुलकर धज्जियां उडाई है।

फोटो होलीवाला चौक पर लगे पटाखा बाजार

पटाखा विक्रेताओ ने एनजीटी की गाईडलाईनों को भी हवा मे उडा दिया है। एनजीटी के अनुसार गाईडलाईनो के अनुसार पटाखा विक्रेता केवल ग्रीन पटाखे ही बेच सकते है। पंरतु इस पटाखा बाजार में नब्बे ुिुफसदी सामान्य पटाखेा की बिक्री की जा रही है। दुकानो मे उपर हाई पोंटेसी की लाईटंे लगायी गयी है। हांलाकि फायर ब्रिगेड की एक छोटी गाडी मौके पर मोजुद है। परंतु पटाखा विक्रेताओ ने एनजीटी व प्रशासन की गाईडलाईनो की धज्जियां उडाने मे कोई कमी नहंी छोडी।

फोटो होलीवाला चौक पर लगे पटाखा बाजार

एसडीएम ने कहा
एसडीएम संगीता राघव ने इस बाबत पूछने पर बताया कि अभी उन्हे इसकी जानकारी नहंी है। वे मौके पर जांच करवा रही है। यदि गाईडलाईन का उल्लंघन हुुआ है तो कार्रवाई होगी।


विडियों समाचार