दिल्ली-NCR में सर्दी में गर्मी का एहसास, अचानक बढ़ा तापमान
राजधानी समेत पूरे उत्तर भारत में अचानक शाम ढलते तापमान बढ़ जाता है. रात को सोते समय लोगों को पसीना आ रहा है. हल्की बारिश के बाद कई जगहों पर सर्दी में गर्मी का एहसास हो रहा है. बुधवार को राजधानी में कई जगहों पर हल्की बारिश हुई. इसके बाद से मौसम ने करवट ले ली. लोगों को अपनी कार में एसी चलाना पड़ गया. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अगले एक दो दिन में तापमान दोबारा कम हो सकता है.
बारिश के बाद न्यूनतम तापमान जहां सामान्य से 3.5 डिग्री अधिक दर्ज किया गया. यह 11.0 डिग्री दर्ज हुआ. वहीं अधिकतम तापमान सामान्य से 4.5 डिग्री ज्यादा 24.8 डिग्री तक रहा. हवा में नमी का स्तर 100 से 50 रिकॉर्ड किया गया.
मध्यम श्रेणी का कोहरा रह सकता है
मौसम विभाग का अनुमान है कि शुक्रवार की सुबह अधिकतर जगहों पर स्मॉग एवं मध्यम श्रेणी का कोहरा रह सकता है. वहीं कुछ जगहों पर कोहरा भी संभव है. दिन में आसमान साफ रहने वाला है. यहां पर अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान 23 और 10 डिग्री हो सकता है.
ठंड में इजाफा हो सकता है
वहीं उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में ठंड में कमी देखने को मिल रही है. लखनऊ, बाराबंकी, हरदोई, कानपुर शहर, इटावा और वाराणसी समेत कई जिलों में तापमान 20℃ के पार पहुंच चुका है. वहीं राजधानी समेत कई जिलों में दिन के समय तेज धूप निकल रही है. वहीं रात के वक्त शरीर में कंपाने वाली ठंड नहीं पड़ रही. यहां पर घना कोहरा देखा जा रहा है. सुबह के वक्त तक घना कोहरा देखने को मिल रहा है. वहीं, मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, आने वाले दिनों में तापमान में कमी आने के कारण ठंड में इजाफा हो सकता है.