भाजपा से जनता का मोह हुआ भंग: फजलूर्रहमान
- शनिवार को बसपा सांसद हाजी फजलुरर्हमान ने क्षेत्रवासिायों की समस्याएं सुन संबंधित विभागों के अधिकारियों को उनका समाधान कराने के निर्देश दिए।
देवबंद [24CN] : हाईवे स्थित पीडब्ल्यूडी के गेस्ट हाउस में जनसमस्याओं को सुन रहे सांसद हाजी फजलुर्रहमान ने कहा कि जनता का मोह भाजपा सरकार से भंग हो चुका है क्योंकि भाजपा की कथनी और करनी में फर्क है। कहा कि प्रदेश में आने वाला समय फिर से बसपा का होगा। इसलिए कार्यकर्ता २०२२ में होने वाले चुनाव की तैयारी में अभी से जुट जाएं। और गांव-गांव जाकर लोगों की समस्याएं सुनकर उनका समाधान कराने का प्रयास करें। उन्होने कहा कि प्रत्येक माह की २ तारीख को देवबंद आकर वह लोगों की समस्याएं सुनकर उनका निस्तारण कराएंगे। उन्होंने भाजपा सरकार पर निशाना लगाते हुए कहा कि सरकार की नीतियों से प्रत्येक वर्ग परेशान है। इस दौरान विधान सभा प्रभा चैधरी नवीन खटाना, सेक्टर प्रभारी जनेश्वर प्रसाद, विधानसभा अध्यक्ष संजय सिंह, मांगेराम चैधरी, आसिफ अंसारी, तसव्वुर गौड, नाथीराम, राव बाबर, जमालउद्दीन अंसारी, धर्मेंद्र कुमार, फिरोज गौड, प्रमोद तेजियान, राव वक्कार, इमरान अंसारी, नेपाल प्रधान, आजाद भारती, लाल सिंह, देशराज आदि रहे।