किसान युनियन ने कृषि कानूनो की प्रतियां जलायी

  • केंद्रीय नेर्तत्व के आहावान पर भाकियु के स्थानीय नेताओं ने नये कृषि कानूनो की प्रतियां जलायी।

नकुड [इंद्रेश त्यागी] बुद्धवार को भाकियु नेता नारेबाजी करते हुए नगर पालिका चैक पर पहुचे । जंहा उन्होने सरकार विरोधी नारेबाजी करते हुए उन्होने केंद्रीय कृषि कानूनो को आग के हवाले कर दिया। किसानो ने चेताया िक केंद्रीय कृषि कानूनो के वापस लेने तक उनका आंदोलन जारी रहेगा। इस मौके पर चै0 कमलेश, डा0 इदरीश अहमद, सरेंशपालसिरोही, बिजेंद्र सिरोही, सोमपाल, धीरजसिंह, श्रीपाल, श्यामसिंह, अर्जुनसिंह, सिताबसिंह, योगेश , कल्लनसिंह, फुरकान आदि उपस्थित रहे।


विडियों समाचार