सर्दी पर आस्था भारी; अयोध्या धाम में उमड़ रहा रामभक्तों का सैलाब, कोहरा और शीतलहर भी बेअसर, ऐसा है रामनगरी का नजारा

सर्दी पर आस्था भारी; अयोध्या धाम में उमड़ रहा रामभक्तों का सैलाब, कोहरा और शीतलहर भी बेअसर, ऐसा है रामनगरी का नजारा

अयोध्या। रामजन्मभूमि में रामलला के दर्शन के लिए डेडिकेटेड फास्ट लेन तैयार कर ली गई है, जो दर्शनार्थी बिना सामान के आ रहे हैं उन्हें सीधे फास्ट लेन से प्रवेश दिया जाएगा।

मंडलायुक्त गौरव दयाल ने बताया कि इस व्यवस्था से कम समय में भगवान रामलला के दर्शन मिल सकेंगे। शेष अन्य दर्शनार्थी जिनके पास सामान होगा उनके लिए अलग लाइन होगी। सामान जमा कराने के बाद वह दर्शन को जा सकेंगे।

तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने जारी की दर्शन की समय सारिणी

  • मंगला आरती – सुबह साढ़े चार बजे
  • श्रृंगार आरती, (उत्थान आरती)- सुबह साढ़े छह बजे
  • भक्तों को दर्शन- सुबह सात बजे से
  • भोग आरती : दोपहर 12 बजे
  • संध्या आरती : शाम साढ़े सात बजे
  • रात्रि भोग आरती- रात्रि नौ बजे
  • शयन आरती – रात्रि दस बजे

भक्त अयोध्या में राम मंदिर में राम लला के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे