कर्नाटक में विस्फोटक ले जा रहे ट्रक में धमाका, 8 मजदूरों की मौत; पीएम मोदी ने जताया दुख

कर्नाटक में विस्फोटक ले जा रहे ट्रक में धमाका, 8 मजदूरों की मौत; पीएम मोदी ने जताया दुख

बेंगलुरु :  कर्नाटक के शिवमोगा जिले में हुई दर्दनाक घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख प्रकट किया है। शिवमोगा में गुरुवार रात को ट्रक में भरकर ले जाए जा रहे विस्फोटक में धमाका हो गया। इस धमाके में आठ लोगों की मौत हो गई है। ये धमाका इतना जबरदस्‍त था कि आसपास के क्षेत्र में झटके महसूस किए गए। ऐसे में लोगों को लगा कि भूकंप के कारण झटके लग रहे हैं।

शिवमोगा के जिला कलेक्टर नन्द शिवकुमार ने बताया, ‘हुनासोडू गांव में एक रेलवे क्रेशर स्थल पर एक डायनामाइट विस्फोट में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई है। ये विस्‍फोट बीती रात लगभग 10 बजकर 20 मिनट पर हुआ।

पीएम नरेंद्र मोदी ने भी इस घटना पर दुख प्रकट किया है। शिवमोगा की घटना सुनकर बेहद दुख हुआ। शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना। ईश्‍वर से प्रार्थना है कि घायल जल्द ठीक हो जाएं। राज्य सरकार प्रभावितों को हर संभव सहायता प्रदान कर रही है।

बजट 2021 में किसानों का विशेष ध्‍यान रखना जरूरी है।
Budget 2021-22: अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाना आर्थिक ही नहीं, बहुत बड़ी राजनीतिक चुनौती भी, किसानों पर रखना होगा फोकस
यह भी पढ़ें

पुलिस के मुताबिक, विस्फोटक खनन के उद्देश्य से ले जाए जा रहे थे। पत्थर तोड़ने के एक स्थान पर रात साढ़े दस बजे के लगभग धमाका हुआ। इस धमाके से चिक्कमगलुरु और दावणगेरे जिलों में भी झटके महसूस किए गए। विस्फोट इतना तेज था कि घरों की खिड़की के शीशे टूट गए और सड़कों पर भी दरार पड़ गई हैं। हालांकि, विस्‍फोट कैसे हुआ और इसके लिए कोई जिम्‍मेदार है, इसकी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।

Jamia Tibbia