आबकारी विभाग की टीम ने एक आरोपी को अवैध कच्ची शराब के साथ किया गिरफ्तार

- सहारनपुर में आबकारी टीम द्वारा अवैध शराब के साथ पकड़ा गया आरोपी।
सहारनपुर। उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार 10 से 25 अक्टूबर तक त्योहारों के मद्देनजर आबकारी विभाग द्वारा सघन चैकिंग अभियान के तहत आबकारी टीम ने दबिश देकर एक शराब तस्कर को अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया।
गौरतलब है कि त्यौहारों के मद्देनजर आबकारी विभाग द्वारा सघन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत आज आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-2 नकुड़ पंकज सिंह चैहान के नेतृत्व में आबकारी विभाग की टीम ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम रंधेड़ी से मदन सिंह पुत्र तोताराम के घर दबिश देकर अवैध कच्ची शराब बरामद कर ली। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गंगोह कोतवाली पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने आरोपी मदन सिंह को भेज दिया। दबिश देने वाली टीम में आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-2 नकुड़ पंकज सिंह चैहान के अलावा आबकारी सिपाही शशांक, मयंक आदि मौजूद रहे।