आबकारी विभाग ने मंडल के सभी चेक पोस्टों पर कड़ाई से चलाया चेकिंग अभियान

आबकारी विभाग ने मंडल के सभी चेक पोस्टों पर कड़ाई से चलाया चेकिंग अभियान
  • सहारनपुर में वाहनों की चैकिंग करती आबकारी विभाग की टीम।

सहारनपुर। उप आबकारी आयुक्त सुधीर कुमार ने कहा कि मंडल शराब की तस्करी, कसीदगी एवं ओवररेटिंग के मद्देनजर चैकसी बरती जा रही है तथा 24 घंटे हर संदिग्ध स्थान को चिन्हित कर पैनी नजर रखी जा रही है।

उन्होंने कहा कि तीनों जिलों में किसी भी सूरत अवैध शराब का धंधा नहीं होने दिया जाएगा। अपने कार्यालय कक्ष में अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देश देते हुए श्री कुमार ने कहा कि तीनों जिलों शामली, मुजफ्फरनगर व सहारनपुर प्रवर्तन टीमों को सतर्क किया गया है। मंडल के सारे चेक पोस्टों पर त्यौहारों तक 24 घंटे निगरानी रहेगी। कोई भी अंतर्राज्य की अवैध शराब उत्तर प्रदेश में आने नहीं दी जाएगी। तीनों जिलों के आबकारी निरीक्षकों को कड़े निर्देश दिए गए हैं कि सेक्टर व सर्कल में कच्ची शराब पर और शहर में ओवर रेटिंग पर कड़ी निगाहें रखें और किसी भी सूरत में कच्ची शराब गांव-देहात में परोसी न जाए।

सहायक आबकारी आयुक्त प्रवर्तन नीरज द्विवेदी ने बताया  कि सभी प्रवर्तन आबकारी निरीक्षकों को विशेष हिदायत दी गई है कि चेक पोस्टों पर और गांव देहात में अवैध शराब पर नजर रखें और सरसावा चेक पोस्ट पर भी आबकारी निरीक्षक संजीव कुमार अपनी टीम के साथ डटे हुए हैं जिन्होंने अभी थोड़े दिन पहले सरसावा चेक पोस्ट से अवैध शराब की दो गाडिय़ां जप्त की थी। जिला आबकारी अधिकारी महेंद्र प्रताप सिंह ने भी आबकारी निरीक्षकों को निर्देश दिए हैं कि सेक्टर व सर्किल के आबकारी सिपाहियों को अपने-अपने क्षेत्र में अवैध शराब पर निगाहें रखें और जो कच्ची शराब में जो जेल जा चुके हैं और अब जमानत पर बाहर हैं, उन पर भी कड़ी नजर रखने का काम करें।

बैठक में जिला आबकारी अधिकारी महेंद्र प्रताप सिंह, सहायक आबकारी आयुक्त नीरज द्विवेदी, सहायक आबकारी आयुक्त एके वर्मा, सहायक आबकारी आयुक्त हरिशंकर शुक्ल, आबकारी निरीक्षक राजकमल सिंह चैहान, आबकारी निरीक्षक अक्षय कुमार, आबकारी निरीक्षक पंकज सिंह चैहान, आबकारी निरीक्षक अरुण सिंह, आबकारी निरीक्षक विकास यादव मौजूद रहे।