ई-लॉटरी के माध्यम से किया आबकारी दुकानों का व्यवस्थापन

- सहारनपुर में ई-लॉटरी कार्यक्रम में मौजूद अधिकारी व आवेदक
सहारनपुर। उत्तर प्रदेश के कृषि, कृषि शिक्षा एवं कृषि अनुसंधान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार एवं निर्यात प्रोत्साहन विभाग के प्रमुख सचिव व उत्तर प्रदेश शासन द्वारा जनपद में आबकारी विभाग की ई लॉटरी कार्यक्रम के लिए नामित नोडल अधिकारी रविन्द्र की देखरेख में ई लॉटरी के माध्यम से देशी व अंग्रेजी शराब की 303 आबकारी दुकानों का व्यवस्थापन किया गया।
स्थानीय जनमंच सभागार में आयोजित कार्यक्रम मंे नोडल अधिकारी रविन्द्र की देखरेख व जिलाधिकारी मनीष बंसल एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सजवाण की उपस्थिति में ई-लाटरी के माध्यम से देशी शराब की 175, अंग्रेजी शराब की 124 दुकानों के अलावा 4 मॉडल शॉप व 3 भांग की दुकानों के व्यवस्थापन कार्य को पूर्ण कराया गया। इस दौरान उप आबकारी आयुक्त सेवालाल उत्तम, जिला आबकारी अधिकारी महेंद्र प्रताप सिंह तथा आबकारी निरीक्षक शैलेंद्र गौतम सहित संबंधित सभी अधिकारी मौजूद रहे।