भीम आर्मी के ग्राम अध्यक्ष पर हमले के 24 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली, पुलिस की टीमें सुराग लगाने में जुटी
- जनसेवा केंद्र में बैठे समय मारी गई थी गोली
देवबंद: कोतवाली क्षेत्र के गांव जडौदा जट्ट में भीम आर्मी के ग्राम अध्यक्ष व जनसेवा केंद्र संचालक राहुल पर फायरिंग करने के मामले में चैबीस घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं। अभी तक पुलिस यह सुराग भी नहीं लगा सकी की आखिर राहुल पर हमले के पीछे कारण क्या है।
गांव जडौटा जट्ट निवासी अनुसूचित जाति के राहुल ने गांव में ही जनसेवा केंद्र खोला हुआ है। साथ ही वह भीम आर्मी का ग्राम अध्यक्ष भी है। रविवार को वह अपने केबिन में बैठा काम कर रहा था। इसी दौरान बाइक पर सवार तीन बदमाश वहां पहुंचे और उस पर फायरिंग कर दी। जिसमें एक गोली राहुल की जांघ में लगी थी। वारदात के बाद हमलावर शस्त्र लहराते हुए फरार हो गए थे। पुलिस ने राहुल की तहरीर पर तीन अज्ञात लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की थी। लेकिन चैबीस घंटे गुजर जाने के बाद भी पुलिस को हमलावरों का कोई सुराग हाथ नहीं लगा सकी है। इंस्पेक्टर सूबे सिंह का कहना है कि पुलिस की कई टीमें हमलावरों की सुरागरशी में लगी हैं। जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर वारदात का खुलासा किया जाएगा।