श्री त्रिपुर मां बाला सुंदरी देवी मंदिर क्षेत्र स्थित अन्नपूर्णा मंदिर में सीताराम रसोई की स्थापना

देवबंद [24CN]: श्री त्रिपुर मां बाला सुंदरी देवी मंदिर क्षेत्र स्थित अन्नपूर्णा मंदिर में सीताराम रसोई की स्थापना की गई।
योगी कर्णनाथ महाराज की समाधि स्थल पर बने अन्नपूर्णा मंदिर में श्री ग्यारहमुखी महादेव मंदिर धूना ट्रस्ट द्वारा स्थापित की गई इस रसोई का अखिल भारतीय हिंदू महासभा के राष्ट्रीय संगठन मंत्री योगी जयनाथ ने किया। ट्रस्ट संरक्षक बलदेव नाथ और अधिवक्ता सुरेंद्रपाल सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रथम बार देवबंद आगमन की खुशी में सीताराम रसोई का शुभारंभ हुआ। रसोई में प्रतिदिन निराश्रित बच्चों, दिव्यांगों, विधुर एवं विधवाओं के लिए निःशुल्क भोजन की व्यवस्था रहेगी। अधिवक्ता मनोज सिंघल और विजय कांत चैहान ने कहा कि भूखों के लिए भोजन खिलाने की व्यवस्था करना अति उत्तम कार्य है।

इस दौरान अध्यक्ष अनुज सिंघल, अरूण त्यागी, सुशील चैधरी, प्रभात राणा, राजकिशोर गुप्ता, आशुतोष शर्मा, सुनील सिसौदिया, व दीपक सोम ने भी विचार रखे। इस मौके पर साधूराम, अनुज सैनी, शिवकुमार, गौरव राणा, अमर प्रताप, अंकुर, मोहित, अजब सिंह, रूद्र मिश्रा आदि मौजूद थे।