सहारनपुर में मुठभेड़, 15 हजार का इनामी सहित दो बदमाश दबोचे, एक सिपाही भी घायल
सहारनपुर में फतेहपुर थाना पुलिस की बुधवार शाम के समय खुजनावर के पास बाइक सवार दो बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में 15 हजार का इनामी बदमाश घायल होने के बाद साथी सहित पुलिस के हत्थे चढ़ गया। इस दौरान एक सिपाही भी बदमाशों की गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने घायल सिपाही और बदमाश को जिला अस्पताल भर्ती किया। बदमाशों के पास से दो तमंचे और एक बाइक बरामद हुई है।
बताया गया कि पकड़े गए 15 हजार के इनामी बदमाश पर हत्या, लूट, गोवध सहित दो दर्जन मुकदमे विभिन्न थाना क्षेत्रों में दर्ज हैं। जबकि उसके साथी पर भी गागलहेडी और देहरादून में मुकदमे दर्ज हैं। देर शाम दोनों बदमाशों के खिलाफ पुलिस पार्टी पर हमला करने की रिपोर्ट दर्ज की।
एसओ फतेहपुर अमित शर्मा ने बताया कि बुधवार शाम करीब पांच बजे वह छुटमलपुर- कलसिया मार्ग पर खुजनावर के पास पुलिस टीम के साथ वाहन चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान मुजफ्फराबाद की तरफ से आए बाइक सवार दो युवकों को रुकने का इशारा किया तो वे पुलिसकर्मियों पर फायरिंग कर जीवाला मार्ग की तरफ भागने लगे। इस दौरान बदमाशों की तरफ से फायरिंग होने से सिपाही देवेंद्र के कंधे में गोली लग गई।