जिला पंचायत के अध्यक्ष के निर्वाचन के लिए निर्वाचन अधिकारी एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी नियुक्त

- नामांकन पत्र 26 जून को और मतदान 03 जुलाई को होगा
सहारनपुर [24CN]। जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) श्री अखिलेश सिंह ने कहा कि जिला पंचायत के अध्यक्ष का निर्वाचन सम्पन्न कराने के लिए निर्वाचन अधिकारी एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किये गये है। उन्होने कहा कि जिला पंचायत के अध्यक्ष पद के लिए अन्य पिछडा वर्ग श्रेणी आरक्षित की गयी है।
श्री अखिलेश सिंह ने आज यहां यह जानकारी दी।
उन्होने कहा कि जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए जिला मजिस्ट्रेट निर्वाचन अधिकारी तथा अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) श्री विनोद कुमार एवं उप जिलाधिकारी सदर श्री अनिल कुमार सिंह को सहायक निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया है। नाम निर्देशन पत्र 26 जून 2021 को पूर्वान्ह 11ः00 बजे से अपरान्ह 03ः00 बजे तक कलेक्ट्रेट परिसर स्थित जिला मजिस्ट्रेट के न्यायालय कक्ष में प्राप्त किये जायेंगे। यदि वह उसे लेने में अपरिहार्यतः असमर्थ हों तो अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री विनोद कुमार को नाम निर्देशन पत्र दिये जा सकते है। नाम निर्देशन पत्रों की जांच का काम जिला मजिस्ट्रेट के न्यायालय कक्ष में 26 जून 2021 को अपरान्ह 03ः00 बजे से प्रारम्भ होगा।
उम्मीदवारी की वापसी की सूचना किसी उम्मीदवार, उसके प्रस्तावक या अनुमोदक द्वारा इस कार्य हेतु नामित अधिकारी को 29 जून, 2021 को पूर्वाह्न 11ः00 बजे से अपराह्न 3ः00 बजे तक उसके कार्यालय कलेक्टेªट परिसर में दी जाएगी। यदि निर्वाचन में विरोध होगा तो मतदान जिला मजिस्ट्रेट के न्यायालय कक्ष में 03 जुलाई 2021 को पूर्वान्ह 11ः00 बजे से अपरान्ह 03 बजे तक होगा।