मंडल स्तरीय खेल में भाग लेंगे दून वैली के आठ छात्र
- दून वैली स्कूल के मंडल स्तर पर फुटबाल प्रतियोगिता के लिए चयनित हुए छात्र
देवबंद: दून वैली पब्लिक स्कूल के आठ छात्र मंडल स्तर पर होने वाली फुटबाल प्रतियोगिता में भाग लेंगे। प्रधानाचार्या सीमा शर्मा ने बताया कि अक्टूबर माह में आंबेडकर स्टेडियम में मंडल स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता होगी। इसमें होने वाली फुटबाल प्रतियोगिता में विद्यालय के आठ छात्र भाग लेंगे।
प्रतियोगिता के लिए अंडर-19 में विद्यालय के निर्मित सिंह, इब्राहीम और अरहम कादिर जबकि अंडर-14 में अपूर्व, अरहान खान, समीर जियान, जिज्ञांशु व आमीन उस्मानी का चयन हुआ है। स्कूल निदेशक राजकिशोर गुप्ता व प्रधानचार्या सीमा शर्मा ने चयनित छात्रों, उनके अभिभावकों के अलावा छात्रों को खेल के लिए तैयार करने वाले स्कूल के शारीरिक शिक्षा के अध्यापक जावेद चैधरी, बबली भारद्वाज, अनिल मुकुंद व तनवीर को बधाई दी है। राजकिशोर गुप्ता ने उम्मीद जताई कि छात्र आगामी प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर स्कूल व देवबंद का नाम रोशन करेंगे।