जम्मू-कश्मीर और केरल में ईद आज, बाकी जगह सोमवार को मनाई जाएगी

जम्मू-कश्मीर और केरल में ईद आज, बाकी जगह सोमवार को मनाई जाएगी

 

  • कोरोना वायरस लॉकडाउन के बीच केरल और जम्मू-कश्मीर में आज ईद मनाई जाएगी
  • शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी का ऐलान,बाकी पूरे देश में 25 मई को ईद-उल-फित्र होगी
  • ग्रीन जोन इलाकों में मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ नमाज पढ़ने की अपील की गई

नई दिल्ली
कोरोना वायरस लॉकडाउन के बीच केरल और जम्मू-कश्मीर में आज ईद मनाई जाएगी। वहीं बाकी पूरे देश में सोमवार 25 मई को ईद-उल-फित्र होगी। दिल्ली की जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने कहा कि देशभर में कहीं से चांद दिखने की इत्तला नहीं मिली है इसलिए पूरे देश में 25 मई को ईद-उल-फित्र मनाई जाएगी।

श्रीनगर में ग्रैंड मुफ्ती नसीर-उल-इस्लाम ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में चांद दिखा है इसलिए यहां रविवार को ईद मनाई जाएगी। उन्होंने रेड जोन में रहने वाले लोगों से घर में ही ईद की नमाज पढ़ने का आग्रह किया। उन्होंने कहा, ‘ग्रीन जोन के लोग कुछ निर्दिष्ट स्थानों पर नमाज अदा कर सकते हैं लेकिन मास्क पहनकर और सोशल डिस्टेंसिंग के पालन के साथ। सिर्फ 10 से 20 लोग ही एक बार में इकट्ठा हों।’

घर में ही नमाज पढ़ने की अपील

वहीं में भी केरल में मौलवियों ने रविवार को ईद की घोषणा की। बुखारी ने लोगों ने घर पर ही ईद की नमाज पढ़ने की अपील की। इससे पहले दिल्ली में रूयत-ए-हिलाल, इमारत-ए-शरिया-हिंद की मीटिंग हुई जिसके बाद कहा गया कि दिल्ली में चांद नहीं दिखा और देश में कहीं दूसरी जगह भी चांद दिखने की खबर नहीं है । रूयत-ए-हिलाल के सचिव मौलाना मुइजुद्दीन ने कहा, ’25 मई को पहला शव्वाल है इसलिए सोमवार को ही ईद मनाई जाए।’

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे