शैक्षिक भ्रमण देहरादून (उत्तराखंड) फारेस्ट रिसर्च इंस्टिट्यूट, मालसी डियर पार्क एवं रॉबर्स केव से छात्र हुए परिचित

शैक्षिक भ्रमण देहरादून (उत्तराखंड) फारेस्ट रिसर्च इंस्टिट्यूट, मालसी डियर पार्क एवं रॉबर्स केव से छात्र हुए परिचित

गंगोह। शोभित विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ एजुकेशन विभाग द्वारा दिनांक 20-03-2024 को देहरादून (उत्तराखंड) का शैक्षिक भ्रमण कराया गया। भ्रमण के लिए कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह एवं कुलसचिव प्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह ने सभी छात्रों को शुभकामनाएं दी। कुलसचिव प्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह ने भ्रमण से सम्बंधित जानकारी एवं सावधानी हेतु अवगत कराते हुए बस को रवाना कराया।

शैक्षिक भ्रमण के दौरान सर्वप्रथम छात्रों ने फारेस्ट रिसर्च इंस्टिट्यूट, देहरादून (उत्तराखंड) का भ्रमण किया। इसके इतिहास के सन्दर्भ में शिक्षा विभाग के डीन एवं हेड प्रो.(डॉ.) प्रशांत कुमार ने सभी छात्रों को इससे जुड़े विभिन्न तथ्यों से अवगत कराया। सभी छात्र एवं छात्राओं ने यहां के अदभुत पांचो संग्रहालयों का अवलोकन करते हुए विभिन्न विशेष जानकारियां प्राप्त की। तत्पश्चात छात्र-छात्राओं ने देहरादून-मसूरी मार्ग पर स्थित मालसी डियर पार्क में वन्यजीवों को करीब से देखकर आत्मसंतुष्टि का अहसास किया। 35 हेक्टेयर में फैले हुए इस सुंदर चिड़ियाघर को देखना सभी छात्रों के लिए उत्सुकता का विषय रहा। तत्पश्चात देहरादून में पर्यटकों का पसंदीदा स्थल गुच्चुपानी में प्राकृतिक दृश्यों का आनंद लिया। गुच्चुपानी को अंग्रेजों के जमाने में रॉबर्स केव नाम से जाना जाता था।

इस अवसर पर डॉ. विनोद यादव, राम जानकी यादव, बलराम टाँक आदि शिक्षकगण उपस्थित रहे।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे