शिक्षिकाओं के गलती मानने से हुआ प्रकरण का पटाक्षेप, धरना-प्रदर्शन स्थगित
सहारनपुर [24CN]। महानगर की प्रमुख शिक्षण संस्था सोफिया गल्र्स स्कूल में शिक्षिकाओं द्वारा स्कूली बच्चों से हाथ में बंधा कलावा काटने के आरोप में आरोपी शिक्षिका द्वारा माफी मांगे जाने के बाद मामले का पटाक्षेप हो गया तथा विश्व हिंदू परिषद समेत विभिन्न हिंदू संगठनों द्वारा किए जाने वाले धरना-प्रदर्शन भी स्थगित करने का निर्णय लिया गया।
गौरतलब है कि महानगर की प्रमुख शिक्षण संस्था सोफिया गल्र्स स्कूल में दो दिन पूर्व प्रार्थना के दौरान स्कूल की दो शिक्षिकाओं द्वारा हिंदू धर्म को मानने वाले बच्चों के हाथों से कलावा कटवा दिया गया था। मामले की जानकारी बच्चों द्वारा अपने अभिभावकों को दी गई थी। इस पर विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा आक्रोश जताते हुए कल (आज) स्कूल प्रबंधन के खिलाफ धरना प्रदर्शन की घोषणा की गई थी।
विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के धरना-प्रदर्शन की सूचना मिलते ही स्कूल प्रबंधन ने आनन-फानन में एक ओर जहां दोनों शिक्षिकाओं को बर्खास्त कर दिया। वहीं दूसरी ओर दोनों शिक्षिकाओं ने भी मामले में माफी मांगने मांग ली जिससे मामले का पटाक्षेप हो गया जिसके चलते विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पूर्व निर्धारत धरना-प्रदर्शन स्थगित कर दिया। इस पर स्कूल प्रबंधन व जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली।