रंजिश के चलते बारातियों में मारपीट, एक घायल

रंजिश के चलते बारातियों में मारपीट, एक घायल
बारात में हुई मारपीट में घायल हुआ युवक कोतवाली में अपनी चोटें दिखाते हुए
  • देवबंद के ग्राम चंदना कोली का मामला
  • गांव चन्दैना से गंगदासपुर जटट गई थी बारात

देवबंद [24CN] : पुरानी रंजिश के चलते बारातियों में हुई मारपीट में 3 लोगों ने एक युवक को लातों घूसों व लोहे के कड़े से मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़ित ने तीनों आरोपियों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी। पीड़ित का आरोप है कि आरोपियों से उसे अपनी व परिवार की जान माल का खतरा बना हुआ है।

देवबंद क्षेत्र के ग्राम चंदना कोली से मोनू पुत्र बलजीत की बारात क्षेत्र के ही गंगदासपुर जट्ट गई थी’बारात में गांव का सूरज पुत्र रिशिपाल भी शामिल था। सूरज का आरोप है कि उसके गांव के ही तीन लोग उससे रंजिश रखते हैं जो बारात में शामिल थे सूरज ने बताया कि बारात चढ़ते समय इन लोगों ने उसके साथ बदतमीजी की उस पर तंज  कसे ’ जब उसने विरोध किया तो तीनों ने बीच बारात उस पर लात घूसो से हमला कर दिया। अंकित नाम के आरोपी ने उसके सिर में लोहे का कड़ा मार दिया जिससे वह लहूलुहान होकर वहीं गिर पड़ा’ बाद में लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया सूरज ने तीन आरोपियों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर देकर इनसे अपने व परिवार की जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है । पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच कराई जा रही है जो दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।