15 अप्रैल से जम्मू-कटड़ा के लिए चलेंगी ये चार-चार ट्रेनें, डीआरएम बोले- हमारे पास कोई आदेश नहीं

21 दिनों के देशव्यापी लॉकडाउन के बाद 15 अप्रैल से फिरोजपुर डिवीजन 23 ट्रेनों का परिचालन शुरू करने जा रहा है। इसके तहत रेलवे प्रशासन ने स्टेशन मैनेजर व अन्य कर्मचारियों को ट्रेनों की समयसारिणी भेज दी है। इस कड़ी में जम्मू और कटड़ा के लिए चार-चार ट्रेनें चलाने की तैयारी है। सभी 23 ट्रेनों के रेक फिरोजपुर डिवीजन में हैं।

उत्तर रेलवे ने सभी डिवीजन को ट्रेनों के परिचालन करने को कहा है। इसमें जम्मू के लिए चार ट्रेनें चलाई जाएंगी, जिसमें जम्मू-वाराणसी बेगमपुरा एक्सप्रेस(12238), जम्मू-अजमेर पूजा एक्सप्रेस(12414), जम्मू-पुरानी दिल्ली शालीमार एक्सप्रेस(14646), जम्मू-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस(12426) है।

वहीं श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा के लिए श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-बांद्रा टर्मिनल स्वराज एक्सप्रेस(12472), श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-ऋषिकेश हेमकुंठ एक्सप्रेस(14610), श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-नई दिल्ली उत्तर संपर्क क्रांति(12446), श्री माता वैष्णो देवी-नई दिल्ली श्री शक्ति एक्सप्रेस(22462) ट्रेन शामिल है।

मेल एक्सप्रेस ट्रेनों के परिचालन शुरू होने से लोगों को राहत मिलेगी। रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग सहित अन्य प्रबंध होंगे।

हमारे पास कोई आदेश नहीं
हमारे पास यात्री ट्रेन सेवा को शुरू करने के संबंध कोई आदेश नहीं है। इस संबंध में न तो सरकार और न ही रेलवे बोर्ड से कोई आदेश मिला है। -राजेश अग्रवाल, डीआरएम, फिरोजपुर डिवीजन