शोभित विश्वविद्यालय गंगोह में ‘काकोरी ट्रेन एक्शन’ की 100वीं वर्षगांठ पर डॉक्युमेंटरी फिल्म और व्याख्यान का आयोजन
गंगोह: शोभित विश्वविद्यालय गंगोह ने 12 अगस्त 2024 को ‘काकोरी ट्रेन एक्शन’ की 100वीं वर्षगांठ और ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया। यह कार्यक्रम 9 अगस्त 2024 को शुरू हुआ था, जिसके तीसरे दिन सोमवार को वृक्षारोपण, डॉक्युमेंटरी फिल्म प्रदर्शन, और व्याख्यान जैसी गतिविधियों का आयोजन हुआ।
कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल ऑफ एग्रीकल्चर द्वारा ‘एक पेड़ माँ के नाम’ के तहत वृक्षारोपण से की गई। इस मौके पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. (डॉ.) महिपाल सिंह, संस्था के केयर टेकर सूफी ज़हीर अख्तर, कार्यक्रम समन्वयक प्रो. (डॉ.) गुंजन अग्रवाल, डॉ. विकास पंवार, करुणा अग्रवाल, जूही अग्रवाल, विकास कुमार और एस.एल.ए.एल के छात्रों ने वृक्षारोपण किया। इस दौरान प्रो. (डॉ.) महिपाल सिंह और सूफी ज़हीर अख्तर ने पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर जोर देते हुए पेड़ों की भूमिका पर प्रकाश डाला।
इसके बाद, छात्रों के लिए ‘काकोरी ट्रेन एक्शन’ पर आधारित डॉक्युमेंटरी फिल्म का प्रदर्शन विश्वविद्यालय के सेमिनार हॉल में किया गया। स्कूल ऑफ लिबरल आर्ट्स एंड लैंग्वेजेज की डीन और हेड प्रो. (डॉ.) गुंजन अग्रवाल ने छात्रों को इस ऐतिहासिक घटना के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इसके पश्चात, शोभित यूनिवर्सिटी विरासत हेरिटेज रिसर्च सेंटर के समन्वयक राजीव उपाध्याय यायावर ने छात्रों को देशभक्ति की भावना जागृत करने और देशहित में कार्य करने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुलपति प्रो. (डॉ.) रणजीत सिंह, कुलसचिव प्रो. (डॉ.) महिपाल सिंह और सूफी ज़हीर अख्तर ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए आयोजकों को शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के अन्य शिक्षक भी उपस्थित रहे।
व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे | वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे |