चिकित्सक को किया कोरोना योद्धा सम्मान से सम्मानित

चिकित्सक को किया कोरोना योद्धा सम्मान से सम्मानित
  • सहारनपुर में चिकित्सक को सम्मानित करते भाकियू तोमर के पदाधिकारी।

सहारनपुर [24CN] । भारतीय किसान यूनियन तोमर के पदाधिकारियों ने महानगर के प्रमुख चिकित्सक डा. आर. एस. त्यागी को उनके द्वारा कोरोना काल में की गई सेवा के लिए कोरोना योद्धा सम्मान प्रदान किया। भारतीय किसान यूनियन के महानगर अध्यक्ष शाहनवाज खान के नेतृत्व में भाकियू पदाधिकारियों ने डा. आर. एस. त्यागी के क्लीनिक पर पहुंचकर उन्हें कोरोना योद्धा सम्मान प्रदान किया। इस दौरान भाकियू तोमर के महानगर अध्यक्ष शाहनवाज खान ने कहा कि डा. आर. एस. त्यागी ने कोरोना काल में मरीजों की नि:स्वार्थ खिदमत की है। अगर मरीजों ने फोन भी कर दिया तो डा. त्यागी ने दवाई मरीज के घर पर भिजवाई जिस कारण डा. त्यागी बधाई के पात्र हैं। इस दौरान डा. आर. एस. त्यागी ने कहा कि मॉस्क लगाकर रखें। दो गज दूरी जरूरी है। सेनेटाइजर का प्रयोग करें तभी हम कोरोना से मुक्ति पा सकते हैं। इस अवसर पर युवा महानगर अध्यक्ष आरिफ मलिक, मीडिया प्रभारी जायर हुसैन भी मौजूद रहे।