अफवाहों पर ध्यान न दें ग्रामीण: पुलिस अधीक्षक ग्रामीण

अफवाहों पर ध्यान न दें ग्रामीण: पुलिस अधीक्षक ग्रामीण
  • क्षेत्र में किसी भी तरह का कोई गिरोह नहीं है सक्रिय

सहारनपुर। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सागर जैन ने कहा कि ग्रामीण अफवाहों पर ध्यान न दें। क्षेत्र में किसी भी तरह का कोई चोर गिरोह सक्रिय नहीं है।

एसपी देहात सागर जैन जानकारी देते हुए बताया कि पिछले दो-तीन दिनों से थाना मिर्जापुर के गांव नौगांवा थाना बेहट के गांव पठलोकर, नियामतपुर, नादराना, जमालपुर एवं पठलोकर में यह अफवाह फैलाई जा रही है कि क्षेत्र में रात्रि में चोरों का गिरोह सक्रिय है तथा चोरों द्वारा ड्रोन से रैकी की जा रही है जिससे आम जनमानस में भय का माहौल व्याप्त है। उन्होंने बताया कि इसके मद्देनजर सम्बंधित थाना क्षेत्रों के थाना प्रभारियों ने उक्त गांवों में जाकर लोगों से वार्ता कर समझाया गया और बताया गया कि सभी गांवों एवं क्षेत्र में पुलिस गश्त जारी है। स्थानीय पुलिस द्वारा रात्रि में लगातार गश्त व चैकिंग की जा रही है। उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति इस तरह की फैला रहा है तो उसके विरूद्ध कड़ी कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *