डीएम-एसएसपी ने मंदिर पहुंच लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा

- कोविड-१९ की गाइड लाइन का पालन कराए जाने को किया निर्देशित
देवबंद [24CN] । रविवार को डीएम और एसएसपी ने नवरात्रों में श्रद्धालूओं की सुरक्षा की दृष्टि से श्री त्रिपुर माॅ बाला सुंदरी देवी मंदिर परिसर में पहुंच सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान आसपास के क्षेत्रों में ड्रोन उडाया गया।
डीएम अखिलेश सिंह और एसएसपी डा. एस चन्नपा ने श्री त्रिपुर माॅ बाला सुंदरी देवी पहुंच सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने मेला गेट से मंदिर परिसर का भ्रमण कर स्थानीय अधिकारियों को कोविड-१९ से संबंधित गाइड लाइन, जैसे मास्क लगाना, दो गज की दूरी बनाए रखना एवं सैनिटाइजर आदि का प्रयोग करने को कड़ी हिदायत की। साथ ही इस दौरान मेला क्षेत्र से ड्रोन उड़ा मंदिर परिसर के आसपास की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान एसडीएम राकेश कुमार, सीओ रजनीश उपाध्याय आदि मौजूद रहे