डीएम ने किया जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण

वार्ड में गंदगी मिलने पर जतायी नाराजगी
किसी भी मरीज को न लिखी जाएं बाहर की दवाई
सहारनपुर। जिलाधिकारी मनीष बंसल ने एसबीडी जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण कर भर्ती मरीजों का बेहतर इलाज करने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी मनीष बंसल ने एसबीडी जिला चिकित्सालय के इमरजेन्सी वार्ड, एक्स रे कक्ष, अल्ट्रासाउंड कक्ष, ट्रॉमा सेंटर, मेडिकल वार्ड, ओपीडी, कार्यालय, हीट वेव कक्ष आदि का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिए कि किसी भी मरीज को बाहर की दवाई न लिखी जाए। अगर उपलब्ध दवाओं के अतिरिक्त किसी दवाई की आवश्यकता पड़े तो सीएमएस व्यवस्था कराएं।
उन्होंने कहा कि एक्स रे मशीनों के संचालन के लिए नियमानुसार संविदा कर्मचारियों की नियुक्ति की जाए। अल्ट्रासाउंड कक्ष के बाहर समय सारणी चस्पा करते हुए उसके अनुसार अल्ट्रासाउंड किया जाए। उन्होंने हीट वेव से बचाव के लिए तैनात कर्मचारियों को ब्रीफिंग किया जाए, ताकि वो अपने जिम्मेदारियों को अच्छे से पूर्ण कर सकें। आपातकालीन वार्ड में व्याप्त गंदगी पर नाराजगी जताते हुए यथाशीघ्र साफ-सफाई करने के निर्देश दिए। भर्ती मरीजों की संख्या अधिक होने पर अतिरिक्त बेड की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
पुराने ओपीडी भवन के पीछे पड़े खराब फर्नीचर और गंदगी पाए जाने पर सख्त नाराजगी जताते हुए उसका निस्तारण करने के साथ साफ सफाई करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित पत्रक एवं अन्य रजिस्टरों को भी चेक किया। निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.प्रवीण कुमार, प्रमुख अधीक्षक डॉ.रामानन्द सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।