मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में हुई मण्डलीय समीक्षा बैठक

मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में हुई मण्डलीय समीक्षा बैठक
  • निर्माण कार्यों से संबंधित पहले और बाद के फोटोग्राफ प्रस्तुत करें
  • मुख्य चिकित्साधिकारियों को हैल्थ वेलनेस सेंटर का निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश

सहारनपुर [24CN]। मण्डलायुक्त श्री लोकेश एम. द्वारा सर्किट हाउस सभागार में मण्डलीय अधिकारियों के साथ उ0प्र0शासन के विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों की अपै्रल, 2022 तक की प्रगति की समीक्षा बैठक की गयी। बैठक में लघु सिंचाई एवं भूगर्भ जल, सिंचाई एवं जल संसाधन, ऊर्जा, लोक निर्माण विभाग, कृषि, पशुधन, चिकित्सा, पंचायती राज, नगर विकास एवं ग्राम्य विकास विभागों की समीक्षा की गयी।

लघु सिंचाई विभाग द्वारा कराये जा रहे कार्यों के बारे में पूछे जाने पर अधिशासी अभियंता द्वारा कोई लक्ष्य प्राप्त न होने के कारण कोई कार्य न किया जाना बताया गया। मण्डलायुक्त ने क्षोभ व्यक्त करते हुए इस बारे में उच्चाधिकारियों को पत्र प्रेषित करने के निर्देश दिये। अधीक्षण अभियंता, सिंचाई को सिल्ट सफाई कार्यों व टेल तक पानी पहुॅचाने के कार्यों के फोटोग्राफ प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये। ट्रांसफार्मर प्लेटफार्मों की साफ-सफाई व सुव्यवस्थित कराकर फोटोग्राफ प्रस्तुत करने के पूर्व में दिये गये निर्देशों का अनुपालन न होने पर मुख्य अभियंता को तत्काल कार्यों की रिपोर्ट/फोटोग्राफ प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिये गये। अपर निदेशक, पशुपालन को गोशालाओं में ओवरक्राउडेड का डाटा तैयार करने एवं इस हेतु जिलाधिकारियों के लिए पत्रालेख प्रस्तुत करने एवं ऐसी गोशालाएं जहां कमियां व्याप्त है व उनमें सुधारात्मक कार्य कराये जा सकते है के सम्बन्ध में रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा गया।

उप निदेशक, पंचायत को चेक प्वाइंट निर्धारित करते हुए प्रत्येक सप्ताह 20-20 सामुदायिक शौचालयों का निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने व ऑपरेशन कायाकल्प के तहत कराये जा रहे कार्यों की रिपोर्ट फोटोग्राफ सहित प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये। साथ ही पंचायत भवनों के निर्माण का कार्य पारंपरिक तरीके से हटकर आधुनिकता के साथ पूर्ण कराने को कहा गया। चिकित्सा विभाग की समीक्षा कर तीनों मुख्य चिकित्साधिकारियों को प्रत्येक सप्ताह 5-5 हैल्थ वेलनेस सेंटर का निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये। मण्डलायुक्त द्वारा उपस्थित अधिकारियों को कराये जा रहे कार्यों के फोटोग्राफ पी0पी0टी0 रूप में अगली बैठक में अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करने एवं लक्ष्य के सापेक्ष शतप्रतिशत उपलब्धि सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये।

बैठक में संयुक्त विकास आयुक्त श्री सुनील कुमार श्रीवास्तव सहित मण्डल स्तरीय एवं जनपद स्तरीय वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे