मण्डलायुक्त ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर किया ध्वजारोहण, दिलवायी भारतीय गणतंत्र के संकल्प की शपथ

सभी अधिकारी एवं कर्मचारी अपनी प्रतिभा, कुशलता एवं एकाग्रता से करें कार्य करते हुए देश की उन्नति में दे शत-प्रतिशत योगदान-मण्डलायुक्त
देश के अमर शहीदों एवं स्वतंत्रता सेनानियों के विचारों को आत्मसात करना ही सच्ची देशभक्ति
राष्ट्रहित में करें कर्तव्यों का पालन- अटल कुमार राय
सहारनपुर, दिनांक 26 जनवरी, 2025 (सू0वि0)। मण्डलायुक्त श्री अटल कुमार राय द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयुक्त कार्यालय में ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर उन्होने उपस्थित सभी को भारतीय गणतंत्र के संकल्प “हम, भारत के लोग, भारत को एक सम्पूर्ण प्रभुत्व सम्पन्न समाजवादी पंथनिरपेक्ष लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने के लिए, तथा उसके समस्त नागरिकेां को सामाजिक, आर्थिक और राजनैतिक न्याय, विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म और उपासना की स्वतंत्रता, प्रतिष्ठा और अवसर की समता प्राप्त कराने के लिए, तथा उन सब में व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्र की एकता और अखण्डता सुनिश्चित कराने वाली बंधुता बढाने के लिए दृढसंकल्प होकर अपनी इस संविधान सभा में आज एतद्द्वारा इस संविधान को अंगीकृत, अधिनियमित और आत्मार्पित करते हैं।” की शपथ दिलायी गयी।
श्री अटल कुमार राय नेे कहा कि हमारे देश ने 26 जनवरी 1950 से गणतंत्र दिवस मनाना प्रारम्भ किया जबकि हमारा संविधान 26 नवम्बर 1949 को बनकर तैयार हो गया था। भारत ने एक लम्बी विकासयात्रा तय की है जिसमें अनेक गौरवशाली अध्याय हैं। लेकिन अभी भी बहुत कुछ करना बाकी है उसके लिए आवश्यक है कि हम जिन पदों पर पदस्थ हैं उसका शत-प्रतिशत योगदान देते हुए प्रतिभा, कुशलता एवं एकाग्रता से कार्य करें। राष्ट्र एवं देशभक्ति के हित में कर्तव्य पालन किया जाए। उन्होंने गीता का उद्वरण देते हुए कहा कि कुशलता से किये गए कार्य ही पहचान बनाते हैं।
मण्डलायुक्त ने स्वतंत्रता सेनानियो एवं अमर शहीदो को नमन करते हुए कहा कि संविधान की प्रस्तावना हमारे देश का संकल्प एवं उद्देश्य है। देश को कैसा बनाना है यह संविधान की प्रस्तावना में उल्लिखित है। हम सभी को भारत को उन्नत राष्ट्र बनाना है, जिसके लिए समाजिक और आर्थिक क्षेत्र में विशेष कार्य किए जाने की आवश्यकता है। इसमें उत्तर प्रदेश का विशेष योगदान होगा जो कि देश का ग्रोथ इंजन है और यहां देश की आबादी का पांचवा भाग निवास करता है। देश के मा0 प्रधानमंत्री जी और प्रदेश के मुख्यमंत्री जी के सपनों को साकार करना है। देश के अमर शहीदों एवं स्वतंत्रता सेनानियों के विचारों को आत्मसात करना ही सच्ची देशभक्ति है।
अपर आयुक्त श्री रमेश यादव ने कहा कि हमारे देश का संविधान सबसे बडा संविधान हैं आज पूरे विश्व में भारतीयों ने एक अलग पहचान बनायी हैं। इसको बनाये रखने के लिय आवश्यक है कि हम सौपे गये दायित्वो को पूर्ण ईमानदारी से पूरा करें।
इस अवसर पर जिला सूचना अधिकारी श्री दिलीप कुमार गुप्ता सहित कमिश्नरी कार्यालय के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।