राजस्व व पुलिस अधिकारियो की टीम बनाकर चकमार्ग व सरकारी संपत्ति कब्जा मुक्त कराये- जिलाधिकारी

राजस्व व पुलिस अधिकारियो की टीम बनाकर चकमार्ग व सरकारी संपत्ति कब्जा मुक्त कराये- जिलाधिकारी

नकुड 7 दिसबंर इंद्रेश। जिलाधिकारी ने तहसील प्रशासन को दो दिन के अंदर टीम बनाकर सरकारी संपत्तियो से अवैध कब्जे हटवाने के निर्देश दिये है। उन्होंने एक ही शिकायत के बार बार आने पर चिंता जतायी कहा कि शिकायतो का समयबद्ध ढंग से निस्तारण होना चाहिए।

जिलाधिकारी शनिवार को यंहा क्षेत्र पंचायत के सभागार मे आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस पर आमजन की शिकायते सुन रहे थे। जिलाधिकारी ने बताया कि अधिकतर शिकायते चकमार्गो या सरकारी संपत्तियो से अवैध कब्जे हटवाने के संबध मे है। इन अवैध कब्जो की समस्या का समाधान न होना गंभीर चिंता का विषय है। तहसील के अधिकारी तहसील व पुलिस अधिकारियों की टीम बनाकर इन समस्याओ का त्वरित निस्तारण क रे। उन्होंने साफ कहा कि जिन गांवो की शिकायते मिले उनमे उस गांव के बजाये अन्य लेखपालो को टीम मे लगाकर समस्या का समाधान हो।

जिलाधिकारी ने कहा जंहा से एक बार अवैध कब्जा हटवा दिया जाये। यदि वंहा दुबारा से अवैध कब्जे की शिकायत आये तो अवैध कब्जाधारियो के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी जावे। इस मौके पर अघ्याना मे नवनिर्मित राजकीय महाविद्यालय मे शिक्षण सत्र शुरू कराने की मांग भी की गयी । गौरतलब है कि यंहा महाविद्यालय का निर्माण एक वर्ष पूर्व ही पूर्ण हो गया था। पंरतु आज तक इस महाविद्यालय मे शिक्षण सत्र शुरू नहंी कराया गया है। जिससे कई गांवो के बालक बालिकाएं बारहवी के बाद अपनी शिक्षा छोडने को मजबूर होते है। जिलाधिकारी ने संबधित अधिकारियो को अगले सत्र से इस विद्यालय मे शिक्षण कार्य शुरू कराने केा कहा। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी , वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक, एसडीएम , तहसीलदार आदि अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।


विडियों समाचार