शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के स्कूल ऑफ लिबरल आर्ट एंड लैंग्वेजेज विभाग द्वारा स्वच्छ गंगा मिशन के अंतर्गत “नमामि गंगे” थीम पर एक संगोष्ठी का आयोजन

शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के स्कूल ऑफ लिबरल आर्ट एंड लैंग्वेजेज विभाग द्वारा स्वच्छ गंगा मिशन के अंतर्गत “नमामि गंगे” थीम पर एक संगोष्ठी का आयोजन

गंगोह [24CN] : शोभित विश्वविद्यालय गंगोह में दिनांक 06-12-2024 दिन शुक्रवार को स्कूल ऑफ लिबरल आर्ट एंड लैंग्वेजेज विभाग द्वारा विश्वविद्यालय के सेमीनार हॉल में स्वच्छ गंगा मिशन के अंतर्गत “नमामि गंगे” थीम पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया व एक रैली निकाली गई। जिसमे विश्वविद्यालय के सभी विभागों के छात्र एवं छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर छात्र एवं छात्राओं ने विभिन्न कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लिया, जिनमे नमामि गंगे थीम पर पोस्टर प्रेजेंटेशन, हिंदी व अंग्रेजी भाषा में विषय पर व्याख्यान एवं माँ गंगा थीम पर एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म का प्रसारण शामिल रहा।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह, कुलसचिव प्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह एवं स्कूल ऑफ लिबरल आर्ट एंड लैंग्वेजेज विभाग की डीन एंड हेड प्रो.(डॉ.) गुंजन अग्रवाल ने माँ सरस्वती एवं बाबू विजेंद्र कुमार जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। तत्पश्चात छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना की गई। कार्यक्रम में मंच सञ्चालन छात्रा लवीज़ा इक़बाल व मशहूदा रहमान द्वारा किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल ऑफ लिबरल आर्ट एंड लैंग्वेजेज विभाग की डीन एंड हेड प्रो.(डॉ.) गुंजन अग्रवाल ने आमंत्रित मुख्य अतिथि कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह एवं कुलसचिव प्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह व उपस्थित सभी गणमान्यों का स्वागत कर की तत्पश्चात डीन एंड हेड प्रो.(डॉ.) गुंजन अग्रवाल ने सभी को सम्बोधित करते हुए नमामि गंगे कार्यक्रम के सन्दर्भ में सभी को इसकी महत्ता से अवगत कराया। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के छात्र एवं छात्राएं विभिन्न प्रतियोगिताओं जिनमे, भाषण प्रतियोगिता में उमान फातिमा, आराधना, लविजा इकबाल, मसूदा रहमान, सुल्तान अहमद व पोस्टर प्रेजेंटेशन प्रतियोगिता में आराधना, रितिका तोमर, रिथम शर्मा शामिल रहे।

इस अवसर पर शोभित विश्वविद्यालय, गंगोह के कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह ने कार्यक्रम के आयोजकों अनेक शुभकामनाएं दी और सभी छात्र एवं छात्राओं को स्वच्छ गंगा मिशन के प्रति प्रेरित करते हुए कहा कि गंगा सिर्फ एक नदी नहीं है, बल्कि यह हमारी संस्कृति, हमारी परंपरा और हमारी जीवनशैली का अभिन्न हिस्सा है। स्वच्छ गंगा मिशन केवल एक पर्यावरणीय पहल नहीं, बल्कि यह हमारे समाज के स्वास्थ्य और समृद्धि के लिए भी बेहद महत्वपूर्ण है।

इस अवसर पर कुलसचिव प्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह ने कार्यक्रम के आयोजकों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हम सभी को गंगा के संरक्षण और सफाई में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए लोगो को प्रेरित करना चाहिए जिससे भावी पीढ़ियाँ भी इस पवित्र नदी के शुद्ध और साफ जल का उपयोग कर सकें। कार्यक्रम का समापन स्वछता हेतु शपथ ग्रहण के साथ हुआ।

इस अवसर पर डॉ. करुणा अग्रवाल, डॉ. भक्ति, जूही अग्रवाल व विकास कुमार, रेनू चौधरी आदि शिक्षकगण उपस्थित रहे।


विडियों समाचार