जिलाधिकारी ने की अग्निवीर रैली की तैयारियों की समीक्षा

जिलाधिकारी ने की अग्निवीर रैली की तैयारियों की समीक्षा

24 दिसम्बर से 05 जनवरी तक अम्बेडकर स्टेडियम में होगी अग्निवीर भर्ती रैली
अधिकारी सौंपे गये दायित्वों का जिम्मेदारी से करें निर्वहन – जिलाधिकारी
अभ्यर्थियों को नहीं हो किसी प्रकार की असुविधा – मनीष बंसल
अभ्यर्थियों को ठण्ड से बचाव के हों पर्याप्त इंतेजाम

सहारनपुर, दिनांक 12 दिसम्बर, 2024 (सू0वि0)। जिलाधिकारी श्री मनीष बंसल की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट स्थित नवीन सभागार में अग्निवीर भर्ती की तैयारियों के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों एवं सेना के अधिकारियों के साथ बैठक हुई।

श्री मनीष बंसल ने निर्देश दिए कि स्टेडियम, रेलवे स्टेशन एवं बस स्टेशन के आस-पास पर्याप्त मात्रा में पूरी रात अलाव जलाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होने कहा कि तहसील एवं नगर निगम स्थल चिन्हित कर अभ्यर्थियों के लिए रात्रि में ठहरने एवं सर्दी से बचाव की उचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। रैली में आने वाले सभी अभ्यर्थियों को बेहतर से बेहतर सुविधा मुहैया कराई जाए। रैली से संबंधित सभी विभाग सौंपे गये दायित्वों का जिम्मेदारी से निर्वहन करें। उन्होने सिन्थेटिक ट्रेक के मरम्मत के कार्य को 20 दिसम्बर तक पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होने निर्देश दिए कि व्यवस्थाओं और अधिक बेहतर बनाने के लिए सिविल डिफेन्स का भी सहयोग लिया जाए।

जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को पेयजल, साफ-सफाई, बेरीकेटिंग, निर्बाध विद्युत आपूर्ति, लाइट, शौचालय, एम्बुलेंस एवं चिकित्सा, फॉगिंग आदि की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। परिवहन विभाग को अतिरिक्त बसों का संचालन करने एवं अग्निशमन विभाग को रैली स्थल पर किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए समुचित व्यवस्था रखने के निर्देश दिए।

जनपद में अग्निवीर भर्ती के तहत भारतीय सेना की ओर से 24 दिसम्बर से 05 जनवरी तक रैली का आयोजन किया जाना है। यह रैली डा0 भीमराव अम्बेडकर स्टेडियम में होगी। रैली में प्रदेश के 13 जनपदों के अभ्यर्थी सम्मिलित होंगे। रैली में सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, रामपुर, मुरादाबाद, बिजनौर, अमरोहा, गौतमबुद्धनगर, हापुड, गाजियाबाद, बागपत, मेरठ और बुलंदशहर के अभ्यर्थी आएंगे।

बैठक में सेना के भर्ती अधिकारी कर्नल सत्यजीत बेबले ने अधिकारियों को रैली के मद्देनजर की जाने वाली व्यवस्थाओं एवं आवश्यकताओं के बारे में अवगत कराया। उन्होंने बताया कि भर्ती रैली में 15 हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे। जनपद में प्रतिदिन लगभग 1500 अभ्यर्थी आएंगे।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ0 अर्चना द्विवेदी, एसपी यातायात सिद्धार्थ वर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 प्रवीण कुमार, अपर नगर आयुक्त श्री  राजेश यादव, उपजिलाधिकारी सदर श्री अंकुर वर्मा सहित अन्य अधिकारीगण एवं सेना भर्ती के अधिकारी मौजूद रहे।


विडियों समाचार