जिला स्तरीय जूनियर किकेट (बालक) प्रतियोगिता का किया आयोजन

जिला स्तरीय जूनियर किकेट (बालक) प्रतियोगिता का किया आयोजन
  • सहारनपुर में प्रतिभागी टीमों के खिलाड़ी।

सहारनपुर। जिला स्तरीय जूनियर बालक क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें 8 टीमों ने प्रतिभाग किया। खेल निदेशालय उप्र, लखनऊ के निर्देशानुसार क्षेत्रीय खेल कार्यालय, सहारनपुर द्वारा आज  2 दिवसीय जिला स्तरीय जूनियर क्रिकेट बालक प्रतियोगिता का आयोजन  अनिमेष सक्सेना क्रीडाधिकारी के दिशा निर्देशन में किया गया।

प्रतियोगिता में जनपद की आठ टीमों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का पहला मैच सेंट मैरी स्कूल और सहारनपुर स्पोर्ट्स क्रिकेट अकादमी में मध्या खेला गया, जिसमें सेंट मैरी स्कूल ने 12 ओवर में 110 रन बनाएं और सहारनपुर स्पोर्ट्स क्रिकेट अकादमी ने 10 ओवर में 80 रन बनाकर आउट हुई। दूसरा मैच बजाज इंटरनेशनल स्कूल और शिवालिक स्पोर्ट्स अकादमी के बीच खेला गया जिसमें बजाज इंटरनेशनल स्कूल ने आठ ओवर में 95 रन बनाए और शिवालिक स्पोर्ट्स अकादमी ने सात ओवर में 78 रन बनाए। तीसरा मैच यूथ क्रिकेट अकादमी और सुपरस्टार किकेट अकादमी के मध्य खेला गया जिसमें यथ किकेट अकादमी ने 11 ओवर में 122 रन बनाए वही सुपर स्टार अकादमी ने 10 ओवर में 105 रन बनाकर आउट हुई, प्रतियोगिता का फाइनल मैच अभी बाकी है। प्रतियोगिता में  मुस्तकीम अंसारी, समीर खान,  लाल धर्मेन्द्र प्रताप, शिव नन्दन,  अमित कुमार, शाहरून सैफी,  विष्णु चाहर, शाकिर अहमद ने रैफरी की भूमिका निभायी।


विडियों समाचार