जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई जिला उद्योग बन्धु की बैठक

- निवेश मित्र पोर्टल पर समय सीमा के उपरान्त न रहे प्रकरण लम्बित – जिलाधिकारी
सहारनपुर। जिलाधिकारी श्री मनीष बंसल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित नवीन सभागार में जिला उद्योग बन्धु की बैठक आयोजित की गयी।
जिलाधिकारी ने निवेश मित्र पोर्टल पर समय सीमा के उपरान्त लम्बित प्रकरणों को निस्तारण करने के निर्देश संबंधित विभागों को दिये। उन्होने देहरादून रोड कुम्हारहेडा से बारिस के पानी की निकासी हेतु नालियों के कार्य को आगामी बोर्ड बैठक में प्रस्तुत किये जाने के निर्देश जिला पंचायत को दिये।
श्री मनीष बंसल द्वारा औद्योगिक क्षेत्र पिलखनी में तालाब के सौन्दर्यीकरण करने संबंधी प्रकरण में दोबारा निविदा आमंत्रित करने के निर्देश दिये गये। औद्योगिक क्षेत्र पिलखनी, सहारनपुर में 15 भूखण्डों पर कार्यशील एवं अकार्यशील इकाईयों में से 07 अकार्यरत् इकाईयों की पूर्व में गठित समिति दोबारा जांच करते हुए अग्रिम कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये। कामधेनु उद्योग नगर में लेन नं0-1 व 2 पर बरसात के बाद स्पीड ब्रेकर बनाये जाने के निर्देश लोक निर्माण विभाग को दिये। औद्योगिक आस्थान, दिल्ली रोड में खराब पड़ी सोलर लाईटों को हटाकर एलईडी लगाये जाने के निर्देश दिये गये। उन्होने नवीन प्रकरणों के संबंध में संबंधित विभागों को अग्रिम कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
बैठक में उपायुक्त उद्योग डॉ0 बनवारी लाल, आईआईए से श्री गौरव चोपडा, लघु उद्योग भारती से श्री अनुपम गुप्ता सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
