जिला प्रशासन किसानों के हित के लिए 24 घण्टे तैयार – जिलाधिकारी

- जिलाधिकारी श्री अखिलेश सिंह ने कहा कि सरकार किसानों के हितों के लिए विभिन्न योजनाएं चला रही है। उन्होने कहा कि फसलों की उन्नत किस्मों से किसानों को लाभ पहुंचाने के प्रयास किए जा रहे है।
सहारनपुर [24CN]। जिलाधिकारी श्री अखिलेश सिंह किसान कल्याण मिशन के तहत विकासखण्ड नकुड के प्रांगण में कृषि मेले व कृषि प्रदर्शनी में किसानों को संबोधित कर रहे थे। उन्होने किसानों को कृषि संबंधित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। उन्होने अधिकारियों को निर्देश दिये कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से पात्र किसानों को लाभान्वित किया जाये।
श्री अखिलेश सिंह नेे कृषि समेत अन्य विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों को किसानों की शंकाओं को दूर करने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि सरकार एवं अधिकारी किसानों के हितार्थ कार्य करने के लिए 24 घण्टे उपलब्ध है। किसानों को आने वाली समस्याओं का त्वरित निस्तारण किया जायेगा। उन्होने कहा कि प्रत्येक विभाग अपने से संबंधित योजनाओं का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार कराकर किसानों को लाभान्वित करने का कार्य करे। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना बीमा योजना एंव मुख्यमंत्री कृषक छात्रवृत्ति योजना से भी अधिक से अधिक किसानों को जोडकर उन्हे लाभ दिलाया जाये। उन्होने कहा कि समय-समय पर ऐसी गोष्ठियों का आयोजन कर किसानों को उनके हितों की योजनाओं के बारे में बताया जाये।
कार्यक्रम में गन्ना विभाग, राज्य आपदा प्रबंधन, पशुपालन विभाग, सहकारिता विभाग, कृषि उत्पादन मंडी समिति, मत्स्य विभाग, स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने स्टाल लगाकर किसानों को संबंधित जानकारियां प्रदान की।
इस मौके पर उपजिलाधिकारी नकुड़ श्री हिमांशु नागपाल, तहसीलदार श्री देवेंद्र सिंह, खण्ड विकास अधिकारी श्री विजय तिवारी, मंडी निरीक्षक श्री सुशील कुमार, भाजपा जिला महामंत्री श्री राधेश्याम शर्मा, भाजपा नेता चैधरी हरिपाल सिंह, श्री पवन सिंह राठोर समेत भारी संख्या में किसान मौजूद रहे।