आईआईए चैप्टर की बैठक में औद्योगिक क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं पर हुई चर्चा

- सहारनपुर में आईआईए की मासिक मंथन बैठक में मौजूद उद्य़मबी।
सहारनपुर। इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन चैप्टर की मासिक मंथन बैठक में औद्योगिक क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं पर विचार-विमर्श किया गया। देहरादून रोड स्थित साईं रबर प्रोडक्ट्स में चैप्टर चेयरमैन गौरव चोपड़ा की अध्यक्षता में जोन हेड एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजीव अरोड़ा ने सुझाव दिया कि प्रत्येक औद्योगिक क्षेत्र के उद्यमियों से निरंतर संवाद स्थापित किया जाए ताकि उनकी समस्याओं को मंथन मीटिंग में रखकर समाधान निकाला जा सके।
उन्होंने कहा कि बैठक से पूर्व एरिया हेड, कन्वीनर और को-कन्वीनर को सदस्यों की समस्याएं संकलित करनी चाहिए। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रमोद सडाना ने बताया कि आईआईए का फोकस औद्योगिक 4.0 मिशन पर है और एमएसएमई की ग्रोथ के लिए एक्सपोर्ट फैसिलिटेशन सेंटर व वेंडर डेवलपमेंट प्लान पर काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अगली बैठक से पहले संबंधित औद्योगिक क्षेत्र की समस्याओं को जानकर उनके समाधान हेतु विभागीय अधिकारियों को भी बैठक में आमंत्रित किया जाएगा। चैप्टर चेयरमैन गौरव चोपड़ा ने कहा कि मंथन मीटिंग हर माह नियमित रूप से आयोजित की जाएगी जिससे आईआईए और मजबूत होगा और सदस्यों की समस्याओं का समाधान संभव होगा।
बैठक में कुशल शर्मा ने देहरादून रोड औद्योगिक क्षेत्र में आरसीसी सडक़, स्ट्रीट लाइट और पानी निकासी की व्यवस्था हेतु नगर निगम व जिला पंचायत से कार्य करवाने की आवश्यकता पर चर्चा की। कोषाध्यक्ष सुरेंद्र मोहन कालड़ा ने सदस्यता वृद्धि पर जोर दिया। बैठक में राष्ट्रीय सचिव संजय बजाज, जिला उद्योग बंधु कन्वीनर सुनील सैनी, अनुज कुमार जैन, अतीश गुप्ता, पार्थ दहूजा, विकास मलिक, स. अवजीत सिंह सहित आईआईए के अन्य पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद रहे।
