धर्म सिंह सैनी व सुरेश राणा ने किया सरसावा चीनी मिल में पेराई सत्र का शुभारम्भ

धर्म सिंह सैनी व सुरेश राणा ने किया सरसावा चीनी मिल में पेराई सत्र का शुभारम्भ
सहारनपुर में सरसावा शुगर मिल में पेराई सत्र का शुभारम्भ करते गन्ना विकास मंत्री सुरेश राणा व आयुष मंत्री धर्म सिंह सैनी, सांसद प्रदीप चौधरी

सरसावा/सहारनपुर। द किसान को-आपरेटिव शुगर फैक्टरी में गन्ना पेराई सत्र का शुभारम्भा गन्ना विकास मंत्री सुरेश राणा, आयुष राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार डा. धर्मसिंह सैनी, सांसद प्रदीप चौधरी व मिल के प्रधान प्रबंधक सी. एस. शर्मा व किसानों ने केन कैरियर में गन्ना डालकर किया। शुभारम्भ से पूर्व पंडितों द्वारा विधि-विधान के साथ हवन-यज्ञ कर पूर्णाहुति दी गई।

सरसावा स्थित दि किसान को-आपरेटिव शुगर मिल के पेराई सत्र का शुभारम्भ पं. ओमकार दीक्षित व पं. कुलदीप आचार्य द्वारा विधि-विधान के साथ हवन-यज्ञ से कराया गया जिसमें पूजा-अर्चना के बाद पूर्णाहुति डाली गई। मिल में सबसे पहले गन्ना डालने वाले बैलगाड़ी लेकर आए सलेमपुर निवासी किसान राजेंद्र सैनी व ट्रैक्टर-ट्राली से गन्ना लेकर गांव झरौली निवासी किसान अरविंद कुमार को फूलमालाएं पहनाकर व शॉल भेंट करते हुए स्वागत किया गया।

गन्ना विकास मंत्री सुरेश राणा ने कहा कि आज भाजपा सरकार प्रदेश के किसानों के लिए अनेक योजनाएं चलाकर उनके हित में कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ किसानों के हमदर्द हैं जो हमेशा किसानों के हितों के लिए अग्रसर रहते हैं। श्री राणा ने कहा कि योगी आदित्यनाथ ने चीनी मिलों की क्षमता बढ़ाने एवं बंद पड़ी चीनी मिलों को चलाने का अभियान चलाया हुआ है। समाजवादी पार्टी की सरकार में 29 चीनी मिलें बंद हुई जिनमें से सात चीनी मिलों को योगी सरकार ने 30 माह में चलाने का काम किया है। जो चीनी मिलें जर्जर हालत में हैं उन्हें अपग्रेड किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि सरसावा चीनी मिल को भी दस करोड़ रूपए की लागत लगाकर अपग्रेड किया गया है। जब प्रदेश में भाजपा की सरकार आई थी तब गन्ने का क्षेत्रफल 20 लाख हेक्टेयर था। मात्र 30 माह में योगी सरकार में यह क्षेत्रफल बढक़र 30 लाख हेक्टेयर हो गया है। उन्होंने कहा कि जल्द ही गन्ना मूल्य को बढ़ाने पर भी विचार किया जाएगा।

आयुष राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार डा. धर्मसिंह सैनी ने कहा कि भाजपा सरकार किसानों से लेकर मजदूर तक के बारे में गम्भीर है। सरकार द्वारा अनेक योजनाएं चलाकर लोगों तक उनका फायदा पहुंचाया जा रहा है। सरकार किसानों की समस्याओं को लेकर भी गम्भीर है। सांसद प्रदीप चौधरी ने कहा कि आज प्रदेश ही नहीं पूरे देश में भाजपा सरकार द्वारा जो जनहित में जो कार्य किए जा रहे हैं वह पूर्व में रही किसी भी सरकार द्वारा नहीं किए गए।

मिल के प्रधान प्रबंधक सी. एस. शर्मा ने किसानों से अपील की कि वह मिल में साफ-सुथरा गन्ना लेकर आएं। यदि किसी किसान को कोई परेशानी हो तो वह मिल के अधिकारियों से मिलकर अपनी समस्या से अवगत कराने का काम करें।

इस अवसर पर पूर्व विधायक महावीर सिंह राणा, पूर्व विधायक राजीव गुम्बर, उपाध्यक्ष प्रतिनिधि एवं बोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष ठा. भीमसिंह सैनी, चरण सिंह सैनी, धर्मेंद्र सैनी, सौरभ बंसल, केन ऑफिसर राजेश कुमार, अनूप डायरेक्टर, संजय प्रधान, राजवीर पंवार, अशोक मिश्रा, भाकियू नेता चौ. भीम सिंह, नवाब सिंह, महावीर पंवार आदि सहित भारी संख्या में किसान मौजूद रहे।

 

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे