श्रद्धालुओं ने कन्या पूजन कर प्रदान किए उपहार

श्रद्धालुओं ने कन्या पूजन कर प्रदान किए उपहार
  • सहारनपुर में कन्या पूजन करते श्रद्धालु।

सहारनपुर [24CN]। शारदीय नवरात्रों के समापन पर आज श्रद्धालुओं ने अष्टमी पूजन कर महागौरी की पूजा-अर्चना की तथा कन्याओं (कंजक) को जिमाकर उन्हें उपहार प्रदान किए। गौरतलब है कि भारतीय संस्कृति में शारदीय नवरात्र का विशेष महत्व है। आश्विन मास की शुक्ल पक्ष की प्रथम प्रतिपदा तिथि से नवरात्र व्रत शुरू हो जाते हैं तथा श्रद्धालु सात दिन तक लगातार महागौरी के विभिन्न स्वरूपों की पूजा कर व्रत रखते हैं तथा अपने व अपने परिजनों की सुख-समृद्धि व उत्तम स्वास्थ्य की कामना करते हैं। अष्टमी के दिन श्रद्धालु माता महागौरी की पूजा-अर्चना करते हैं। इसी दिन घर में अच्छे व स्वादिष्ट व्यंजन बनाकर कन्याओं (कंजक) का देवी स्वरूप पूजन कर उन्हें भोजन कराते हैं तथा उन्हें उपहार एवं नगदी आदि प्रदान करते हैं। आज सुबह से ही श्रद्धालुओं में कन्या पूजन व उन्हें भोजन कराने की होड़ मची रही। आलम यह रहा कि गली-मौहल्लों व गांव-देहात में कन्याओं की कमी के चलते श्रद्धालुओं में गिनी-चुनी कन्याओं के होने के कारण इंतजार करना पड़ा तथा एक घर से कन्याओं द्वारा भोजन करने के कारण अपनी बारी का इंतजार करते रहे।

Jamia Tibbia