उपजिलाधिकारी ने किया बस स्टैंड का निरीक्षण
- सहारनपुर में गंगोह में अवैध बस स्टैंड का निरीक्षण करते एसडीएम नकुड़।
गंगोह। नकुड़ के उपजिलाधिकारी अजय कुमार अम्बुष्ट ने गंगोह में बने अवैध बस स्टैंड की जांच कर मानक के अनुरुप तमाम जन सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश दिये। सुधार न करने पर बस स्टैंडों को बंद करने की चेतावनी दी गई।
आज एसडीएम अजय कुमार अम्बुष्ट ने रोडवेज और परिवहन विभाग के अधिकारियों के साथ अवैध बस स्टैंड की जांच कर अव्यवस्थाओं को देखकर नाराजगी जताई। उन्होंने एक सप्ताह में बस स्टैंड को मानक के अनुसार बनाने, किराया सूची लगाने, यात्रियों के लिए तमाम सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए अन्यथा बस स्टैंड बंद कराने की चेतावनी दी गई।
निरीक्षण के दौरान पीटीओ डीजी शुक्ला व अन्य अधिकारी रहें। ज्ञातव्य हो कि बस स्टेंडों पर यात्रियों की सुख सुविधाओं के लिए न तो बैठने की छायादार व्यवस्था है और न ही पेयजल का प्रबन्ध है और न ही किराया सूची लगी है।