कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग द्वारा दो दिवसीय टेक्निकल फेस्ट “टेक्नोजूम” के प्रथम दिन अनेक गतिविधियों का आयोजन
गंगोह [24CN] : शोभित विश्वविद्यालय गंगोह में दिनांक 25-04-2024 दिन बृहस्पतिवार को स्कूल ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग द्वारा दो दिवसीय टेक्निकल फेस्ट “टेक्नोजूम” का आयोजन किया गया। टेक्निकल फेस्ट के प्रथम दिन अनेक गतिविधियां संचालित की गई, जिनमे आईडियाथन, एथिकल हैकिंग, ऑनलाइन गेमिंग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से पोस्टर बनाना, आदि गतिविधियां शामिल रही। इस अवसर पर विश्वविद्यालय व अन्य शिक्षण संस्थानों के लगभग 600 छात्र एवं छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह व कुलसचिव प्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह व संस्था के केयर टेकर सूफी ज़हीर अख्तर ने पुरे विधि-विधान से रिबन काटकर किया तथा कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह व कुलसचिव प्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह व संस्था के केयर टेकर सूफी ज़हीर अख्तर ने पुरे कार्यक्रम का निरिक्षण भी किया जिसमे उन्होंने सभी छात्र एवं छात्राओं को प्रेरित करते हुए सभी को अनेक शुभकामनाएं भी दी।
कार्यक्रम में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से पोस्टर बनाना गतिविधि में एम.सी.ए प्रथम वर्ष के छात्र सूर्यांश ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा दूसरे स्थान पर बी.टेक प्रथम वर्ष के अर्जुन वर्मा रहे। एथिकल हैकिंग में बीसीए द्वितीय वर्ष के अनिरुद्ध सैनी ने प्रथम व एम.सी.ए प्रथम वर्ष की शिवम् टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। आईडियाथन में बीसीए प्रथम वर्ष की छात्रा बुसरा रहमानी ने प्रथम एवं स्नेहा सैनी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। ऑनलाइन गेमिंग में बीसीए प्रथम वर्ष के छात्र रचित राणा की टीम प्रथम स्थान पर व सी.सी.एस विश्वविद्यालय के छात्र विशाल शर्मा की टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर कार्यक्रम में प्रो.(डॉ.) तरुण कुमार शर्मा, प्रो.(डॉ.) वरुण बंसल, प्रो.(डॉ.) मदन कौशिक, प्रो.(डॉ.) प्रशांत कुमार, प्रो.(डॉ.) जसवीर राणा, (डॉ.) अनिल रॉयल, डॉ. नवीन कुमार, विनोद राठी, नितिन कुमार, सुमिका जैन, कुलदीप चौहान, अरुण सैनी, जीतेन्द्र सैनी, नमन सैनी, अंजलि सिंह राणा, अनन्या, सहनवाज, अनूप कुमार, तरुण सैनी आदि शिक्षकगण उपस्थित रहे।