देवबंद पुलिस की नाकामी, गैंगरेप पीडिता ने लखनऊ में सीएम आवास के सामने आत्मदाह का किया प्रयास

देवबंद पुलिस की नाकामी, गैंगरेप पीडिता ने लखनऊ में सीएम आवास के सामने आत्मदाह का किया प्रयास
Demo Pic

गैंगरेप पीडिता ने देवबंद में भी कार्रवाई के लिए लंबी लड़ाई लड़ी

देवबंद [खिलेन्द्र]: लखनऊ में सीएम आवास के सामने आत्मदाह का प्रयास करने वाली गैंगरेप पीडिता ने देवबंद में भी कार्रवाई के लिए लंबी लड़ाई लड़ी। वह रिपोर्ट दर्ज कराने में सफल तो हो गई, लेकिन पुलिस की अधूरी कार्रवाई से संतुष्ट नहीं हुई। जिसके चलते उसे आत्मदाह जैसा कदम उठाने को मजबूर होना पड़ा।

प्यार को शादी के अंजाम तक पहुंचाने के लिए पहले उसने खुद कोशिशें की, कामयाब नहीं हुई तो उसने पुलिस का सहारा लिया। पुलिस के हस्तक्षेप के बाद प्रेमी उसका हमसफर तो बन गया, लेकिन इसको लेकर वह उससे रंजिश रखने लगा। जिसके बाद उस पर तरह तरह से जुल्म ढ़ाए जाने लगे और मौका मिलते ही दबाव में आकर जिंदगी के हमसफर बने पति ने उसके साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दे दिया। यह दास्तां उस मजबूर गैंगरेप पीडिता की है जिसने मंगलवार को लखनऊ में सीएम आवास के सामने आत्मदाह का प्रयास किया।

नगर के एक मोहल्ला निवासी उक्त महिला ने बीती ३ नवंबर को पति कमर तस्कीन पर षडयंत्र के तहत अपने साथी खेड़ा अफगान निवासी चिकित्सक तसलीम और सादिक पर नशीला पदार्थ खिलाकर गैंगरेप करने का आरोप लगाया था। इतना ही नहीं महिला ने यह आरोप भी लगाया था कि पति ने गैंगरेप की वीडियो बनाई और बाद में उसे वायरल करने की धमकी देकर तीन तलाक दे दिया। जिसके बाद वह शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंची, लेकिन पुुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। फिर उसने मीडिया के सामने आकर अपना दर्द बयां किया। मामला सुर्खियों में आने के बाद डीएम के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने 19 नवंबर को रिपोर्ट दर्ज करते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। जबकि दोनों आरोपी तभी से फरार चल रहे हैं। पीडिता उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार अधिकारियों के चक्कर काट रही थी। लेकिन कहीं उसकी सुनवाई नहीं हो रही थी। जिसके चलते उसने मंगलवार को लखनऊ में आत्मदाह का प्रयास किया।

पति की बेशर्मी की इंतेहा, बल्ब के होल्डरों में लगे मिले कैमरे
देवबंद। पूर्व में कार्रवाई के लिए इधर उधर भटक रही गैंगरेप पीडिता जब मीडिया के सामने आई थी तो उसने बताया था कि पति ने कमरे में लगे बल्ब के होल्डरों में सीसीटीवी कैमरे लगाए हुए थे। जिससे वह उसकी हर गतिविधि पर नजर रखने के साथ ही आपसी संबंधों को रिकॉर्ड करता था। यह तमाम चीजें उसे कमरे से बरामद हुई। जिसे उसने पुलिस को भी दिखाया। एक नहीं बल्कि कमरे में चारों तरफ लगे होल्डरों और बोर्ड के भीतर भी उसने कैमरे लगाए हुए थे।

 


विडियों समाचार