मृत्यु प्रमाण पत्र में कोविड से मृत्यु दर्ज कराए जाने की मांग

मृत्यु प्रमाण पत्र में कोविड से मृत्यु दर्ज कराए जाने की मांग
  • सहारनपुर में जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी।

सहारनपुर [24CN]। सपा व्यापार सभा के प्रतिनिधिमंडल ने नगर निगम द्वारा मृत्यु प्रमाण पत्र मृत्यु का कारण कोविड-19 अंकित नहीं किए जाने के विरोध में मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपकर सरकारी अस्पताल की डिस्चार्ज शीट व मृत्यु प्रमाण पत्र में मृत्यु का कारण कोविड-19 दर्ज किए जाने की मांग की। सपा व्यापार प्रकोष्ठ के पदाधिकारी प्रदेशाध्यक्ष व नगर विधायक संजय गर्ग के नेतृत्व में जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने जिलाधिकारी को सौंपे ज्ञापन में बताया कि कोरोना-19 महामारी में बेड व आक्सीजन के अभाव में लोगों की मृत्यु व गंगा में बहती लाशों के भयावह मंजर को शायद ही कोई भुला पाएगा। लगभग हर व्यापारी परिवार इस बार कोविड-19 की दूसरी लहर से संक्रमित हुआ है। ऐसे में प्रत्येक शहर, जिले व ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार शिकायतें मिल रही हैं कि जिनकी मृत्यु कोरोनासे हुई है उनके अस्पताल के डिस्चार्ज प्रमाण पत्र में मृत्यु का कारण कोविड-19 न लिखकर केवल बीमारी लिखा जा रहा है। नगर निगम व नगर पंचायत से जारी होने वाले प्रमाण पत्रों में भी मृत्यु का कारण कोविड-19 नहीं दिखा रहे हैं ताकि मौतों का आंकड़ा कम दिखाया जा सके।

उनका कहना था कि सहारनपुर नगर में ही शमशान घाटों व कब्रिस्तानों में कोरोना प्रोटोकॉल से होने वाले अंतिम संस्कार व नगर निगम द्वारा कोरोना अंकित होने वाले मृत्यु प्रमाण पत्रों के आंकड़े चौंकाने वाले हैं। उन्होंने बताया कि सहारनपुर के शमशान घाटों में कुल 485 अंतिम संस्कार कोरोना प्रोटोकॉल से हुए हैं। जबकि नगर निगम द्वारा केवल मई माह में 51 कोरोना मृत्यु प्रमाण पत्र जारी किए गए हैं। जबकि कब्रिस्तानों में कोरोना के तदसीन होने वालों के आंकड़े और अधिक हैं। इसकी वजह से मृतक के परिजनों को बीमा व सरकारी घोषणाओं का लाभ लेने में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने जिलाधिकारियों को कोविड-19 से होने वाली मृत्यु में सरकारी डिस्चार्ज स्लिप व मृत्यु प्रमाण पत्र में मृत्यु का कारण कोविड-19 दर्ज कराने की मांग की। प्रतिनिधिमंडली में व्यापार सभा के जिलाध्यक्ष हरपाल वर्मा, अनुज गुप्ता, मुकेश मानकटाला, हाजी गुलशेर आढ़ती, अनुज यादव, सुशील गुप्ता, गौरव मदान, राकेश वर्मा, नत्थूराम यादव, शीतल वर्मा, रविंद्र तोमर, हरीश वर्मा, जमील अंसारी आदि शामिल रहे।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे