जयंत चौधरी को वाई प्लस सुरक्षा मुहैया कराने की मांग

सहारनपुर [24CN]। राष्ट्रीय लोकदल की बैठक में केंद्र व उत्तर प्रदेश सरकार से रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी को तत्काल वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराए जाने की मांग की गई।

हकीकत नगर स्थित कैम्प कार्यालय पर आयोजित बैठक को सम्बोधित करते हुए रालोद की लोक संकल्प समिति के सदस्य चौ. नीरपाल सिंह ने कहा कि जयंत चौधरी की बढ़ती लोकप्रियता व ताकत से फिरकापरस्त ताकतें परेशान हैं तथा भाजपा में भी बौखलाहट है। इसलिए ऐसी स्थिति में किसी भी घटना से बचाव के लिए जयंत चौधरी को जनहित में सुरक्षा मुहैया कराना केंद्र व राज्य सरकार का फर्ज बनता है।

चौ. नीरपाल सिंह ने प्रदेश सरकार को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि यदि हमारे नेता की तरफ एक भी उंगली उठी तो परिणाम बहुत ही घातक होंगे। इसलिए किसानों व जनमानस की आवाज जयंत चौधरी को तत्काल जेड या वाई प्लस की सुरक्षा मुहैया करानी चाहिए।

युवा महानगर अध्यक्ष रिंकू सोनकर ने कहा कि रालोद की विशाल जनसभाओं व बढ़ते जनाधार से भाजपा में बेचैनी बढ़ गई है और वह कोई भी षडयंत्र रच सकती है। बैठक में चौ. अरविंद मलिक, चौ. सतीश, नरेंद्र सिरोही, चौ. बबलू, चौ. विकास, चौ. बिजेंद्र, राहुल चौधरी, सपन कुमार, कमल सोनकर, ललित जाटव, विजय कश्यप, मांगेराम आदि मौजूद रहे।

Jamia Tibbia