उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी महासंघ की बैठक सम्पन्न, सरकार से वेतन आयोग अध्यक्ष नियुक्ति की मांग

उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी महासंघ की बैठक सम्पन्न, सरकार से वेतन आयोग अध्यक्ष नियुक्ति की मांग
  • सहारनपुर में उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी महासंघ के पदाधिकारी।

सहारनपुर। उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी महासंघ की एक महत्वपूर्ण बैठक में आज सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर  8वें वेतन आयोग के अध्यक्ष की नियुक्ति जल्द नहीं होने पर महासंघ आंदोलन की रूपरेखा तैयार कर प्रदेशव्यापी हड़ताल करने का निर्णय लिया गया। विकास भवन में आयोजित बैठक में कर्मचारियों ने सरकार द्वारा 8वें वेतन आयोग का गठन करने के बाद भी अब तक आयोग के चेयरमैन/अध्यक्ष की नियुक्ति न किए जाने पर गहरा आक्रोश व्यक्त किया।

महासंघ ने इसे कर्मचारियों के हितों की अनदेखी बताते हुए चेतावनी दी कि यदि सरकार ने शीघ्र ही चेयरमैन की नियुक्ति नहीं की तो समूचे प्रदेश के कर्मचारी आंदोलन करने को बाध्य होंगे। इस अवसर पर जिला महामंत्री  मनमोहन सिंह मण्डलवी ने कहा कि 8वां वेतन आयोग गठित कर दिए जाने के बावजूद चेयरमैन/अध्यक्ष की नियुक्ति न होना कर्मचारियों के साथ अन्याय है। उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय राज्य कर्मचारी महासंघ को भी इस मुद्दे से अवगत कराया जा चुका है। जल्द ही प्रदेश स्तर पर बड़ा आंदोलन छेड़ा जाएगा।

बैठक में कहा गया कि सरकार के वादे के अनुसार अब तक पुरानी पेंशन बहाली सहित अन्य लंबित मांगों का समाधान नहीं किया गया है। कर्मचारियों की समस्याओं की लगातार उपेक्षा से असंतोष बढ़ रहा है। महासंघ ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जल्द ही मांगों पर सकारात्मक निर्णय नहीं हुआ तो कर्मचारी चरणबद्ध आंदोलन शुरू करेंगे। बैठक में देवेन्द्र कुमार जिला मंत्री ने कहा कि प्रदेशभर के कर्मचारी सरकार की नीतियों से नाराज हैं। नगर निकाय, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, राजस्व व अन्य विभागों के कर्मचारी लगातार संघर्ष कर रहे हैं।

बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर यह निर्णय लिया गया कि यदि 8वें वेतन आयोग के अध्यक्ष की नियुक्ति जल्द नहीं की गई तो महासंघ आंदोलन की रूपरेखा तैयार कर प्रदेशव्यापी हड़ताल करेगा बैठक में देवेन्द्र कुमार, यशपाल सिंह, संजय सेनी, विजय कुमार, प्रवीण कुमार, सतीश चन्द्र, रजनीश, अरविन्द कुमार, लोकेश, उपकार सिंह, प्रमोद कुमार, कविता सेनी, सुलोचना, राजेश कुमार, मनोज कुमार, संजीव कुमार आदि शामिल रहे। बैठक के अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अर्जुन सिंह त्यागी ने की।

Jamia Tibbia

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *