धर्म स्थल की छत पर निर्माण के विरोध में सौंपा ज्ञापन, की कार्रवाई की मांग

धर्म स्थल की छत पर निर्माण के विरोध में सौंपा ज्ञापन, की कार्रवाई की मांग
  • सहारनपुर में नगर मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपते शिव सेना के पदाधिकारी

सहारनपुर। शिव सेना के कार्यकर्ताआंे ने रामपुर मनिहारान विकास खंड के गांव घाटहेडा में एक समुदाय के लोगों द्वारा धर्म स्थल की छत पर पूर्व में हुए समझौते को दर किनार कर निर्माण कार्य किए जाने के विरोध में जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को सौंपकर निर्माण कार्य पर रोक लगाने की मांग की।

प्रतिनिधि मण्डल का नेतृत्व करते हुए शिव सेना के जिला प्रमुख सोनू तोमर ने नगर मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपकर बताया कि रामपुर मनिहारान विकास खंड के गांव घाटहेड़ा मंे एक धर्म स्थल के संबंध में 20 नवम्बर 2001 में देवबंद के तत्कालीन उपजिलाधिकारी व रामपुर मनिहारान थाना प्रभारी के समक्ष गांव के मौजिज व्यक्तियों के मध्य एक समझौता किया गया था, जिसके अनुसार धर्म स्थल की छत पर काई निर्माण कार्य नहीं किया जायेगा। पुराने व नये मकान के बीच दक्षिण दिशा में नल के पास से आने जाने का रास्ता रहेगा, परंतु अब गांव के ही एक समुदाय द्वारा फैसले के विपरीत छत के ऊपर निर्माण कार्य कराया जा रहा है, जिससे गांव में अशांति का माहौल बना हुआ है। उन्होंने नगर मजिस्ट्रेट से धर्म स्थल की छत के ऊपर कराये जा रहे निर्माण को ध्वस्त कराने की मांग की, ताकि गांव में अमन व शांति कायम रह सकें। ज्ञापन सौंपने वालो में ब्लॉक प्रमुख अंकित पंवार, ब्लॉक महासचिव श्याम कुमार, सागर पंवार, अभि चौधरी, सुनील कुमार, अभिषेक पंवार, मनोज सहगल, वंश पंवार, देवेन्द्र पंवार, विशाल पंडित, शुभम घसौती, आयुष पंवार, गौरव वर्मा, साहिल पंवार, दिग्विजय समेत भारी संख्या में शिव सैनिक मौजूद रहे।


विडियों समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *