दिल्ली वासियों को आज भी बारिश से नहीं मिलेगी राहत, हरियाणा सहित इन राज्यों में IMD का अलर्ट

दिल्ली वासियों को आज भी बारिश से नहीं मिलेगी राहत, हरियाणा सहित इन राज्यों में IMD का अलर्ट

नई दिल्ली ।  दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों में पिछले दो दिनों से रुक-रुक कर रही बारिश हो रही है। आज यानी 5 जनवरी को भी बारिश से लोगों को राहत नहीं मिलेगी। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 2 घंटे में दिल्ली सहित हरियाणा के रेवाड़ी, कोसली, भिवारी महेंद्रगढ़, चरखीदादरी, मट्टनहाई, फरूखनगर, झज्जर, रोहतक, मेहम, गोहाना, जींद, सोनीपत, खरखौदा और पानीपत के कई स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है।

उत्तर भारत में चल रही शीतलहर के बीच अचानक से मौसम में बदलाव दर्ज किया गया है। उधर, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर में लगातार भारी बर्फबारी हो रही है। यही नहीं पिछले कई दिनों से उत्तर भारत में लगातार कोहरा दर्ज किया जा रहा है, जिससे लोगों को सुबह के वक्त कार्य करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।


विडियों समाचार