नए साल की पूर्व संध्या पर एक्शन में दिखी दिल्ली पुलिस, काटे 1336 चालान

नए साल की पूर्व संध्या पर एक्शन में दिखी दिल्ली पुलिस, काटे 1336 चालान

नई दिल्ली : नए साल की पूर्व संध्या पर दिल्ली पुलिस एक्शन में नजर आई. दिल्ली की ट्रैफिक पुलिस ने 31 दिसंबर की शाम कुल 1336 चालान काटे. हालांकि, साल 2019 की तुलना में ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन के मामले काफी कम सामने आए. संयुक्त पुलिस कमिश्नर (ट्रैफिक) मनीष  कुमार अग्रवाल ने कहा कि यह पुलिस की ओर से चलाए गए जागरूकता अभियान और अपील  का परिणाम बताया.

संयुक्त पुलिस कमिश्नर ने दिल्ली के लोगों की सराहना करते हुए कहा कि राहगीरों ने रोडपर काफी संयमित व्यवहार किया. दिल्ली पुलिस ने जागरूकता के लिए अभियान चलाया और अपील की. उन्होंने दिल्ली के नागरिकों, पुलिसकर्मियों और मीडिया का धन्यवाद किया और कहा कि पिछले साल की तुलना में ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन के काफी कम मामले सामने आए.

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने अवैध पार्किंग के लिए 706 वाहनों का चालान किया. शराब पीकर वाहन चलाने को लेकर 26, खतरनाक ड्राइविंग के लिए 174 चालान काटे. शराब पीकर गाड़ी चलाने के  मामलों में भारी कमी आई है. गौरतलब है कि पिछले साल यानी साल 2019 में नए साल की पूर्व  संध्या शराब पीकर गाड़ी चलाने के लिए 509 चालान काटे गए थे.

पिछले साल 509 की तुलना में इसबार 26 मामले सामने आए, जो तुलनात्मक रूप से काफी कम है. बता दें कि पिछले साल की तुलना में इस बार हालात भी काफी अलग रहे. साल 2019 में हालात सामान्य थे, जबकि इस साल नए साल के आगमन का जश्न कोरोना वायरस की महामारी के साए में मना.


विडियों समाचार