Delhi Marriage Guideline: शादी-समारोह में 50 मेहमानों की शर्त का दिल्ली वालों ने ढूंढ़ निकाला ये उपाय

Delhi Marriage Guideline: शादी-समारोह में 50 मेहमानों की शर्त का दिल्ली वालों ने ढूंढ़ निकाला ये उपाय

नई दिल्ली।  देश की राजधानी दिल्ली में बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर आम आदमी  पार्टी सरकार ने आदेश जारी किया है कि अब शादियों में केवल 50 लोग ही शामिल हो सकते हैं। अगर कहीं इससे अधिक मेहमान एक शादी में पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ कानूनन कार्रवाई की जाएगी। सरकार के इस आदेश से इन दिनों वे लोग परेशान हैं जिनके घर शादी है। ऐसे लोग मेहमानों की नाराजगी और सरकार की कार्रवाई से बचने के लिए शहर छोड़कर अब गांवों में स्थित अपने पैतृक घर में शादी की शहनाई बजवाने की तैयारी कर रहे हैं।

करोलबाग इलाके में रहने वाले रमेश रावत ने बताया कि उनकी बेटी आरती की शादी 22 नवंबर को तय थी। उन्होंने दिल्ली के बुराड़ी इलाके में फार्म हाउस भी बुक कर दिया था, लेकिन जैसे ही यह जानकारी मिली कि अब दिल्ली में केवल 50 लोग शादी में शामिल हो सकते हैं तो अचानक से पूरी योजना बदल गई।

उन्होंने कहा कि सबसे पहले उन्होंने फार्म हाउस की बुकिंग रद की और गढ़वाल के चपट्टा काल में रहने वाले सगे-संबंधियों से कहा कि वे वहां पर शादी के इंतजाम करें। इसके बाद वह दिल्ली में रहने वाले सभी रिश्तेदारों को बस से गांव लेकर पहुंच गए। उन्होंने कहा कि सरकार का आदेश बिल्कुल सही है, लेकिन जिन घरों में अगले ही कुछ दिनों में शादी है उनके लिए इस आदेश का पालन करना बहुत मुश्किल हो जाएगा।

वहीं, मॉडल टाउन इलाके में रहने वाले मुकेश शर्मा ने कहा कि उनकी बेटी की शादी 25 नवंबर को होनी है। ऐसे में अब वह रिश्तेदारों को फोन कर शादी में आने से मना कर रहे हैं। अधिकतर रिश्तेदार नाराज हो रहे हैं। अब वह हरियाणा के हिसार स्थित अपने पैतृक गांव जाकर ही बेटी की शादी करेंगे। कुलमिलाकर इससे परेशानी तो होगी, लेकिन लोगों के अरमान भी पूरे होंगे।


विडियों समाचार